कुछ दिन पहले पंजाब से हिमाचल प्रदेश गए वाहनों पर खालिस्तानी झंडे व आतंकवादी जरनैल सिंह भिण्डरांवाले के पोस्टर लगे होने का मामला सुर्खियों में है। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने जहां इस तरह के कई वाहनों के चालान काटे हैं वहीं कुछ शरारती तत्वों ने किरतपुर साइड से हिमाचल के वाहनों के प्रवेश को बाधित करने का प्रयास किया।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पंजाब के श्रद्धालुओं से सरकार कोई आपत्ति नहीं है। निशान साहिब के झंडे का पूरा सम्मान है, लेकिन वाहनों में भिंडरावाले के झंडे व पोस्टर विवादित थे, और इन को हिमाचल लाकर प्रचारित करना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मामले को पंजाब सरकार के समक्ष उठाया गया है और हिमाचल की गाडिय़ों को जो पंजाब में रोका गया, इसकी भी जानकारी मांगी गई है। राज्य सरकार भी पूरी तरह से गंभीर है और पंजाब सरकार को भी गंभीरता से इस मामले पर कानून के तहत कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर पंजाब के मुख्य सचिव से भी बातचीत हुई है, और आगे से ऐसा न हो उसको लेकर आश्वस्त किया है।
देशद्रोह का मामला दर्ज हो
वहीं, एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि देवभूमि हिमाचल में भिंडरावाला के झंडे उठाने वालों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए। अब पंजाब की सीमा पर लगती देवभूमि हिमाचल में भी खालिस्तानी मुहिम शुरू हो चुकी है। जिस जरनैल सिंह भिंडरावाला को भारतीय सेना ने मौत के घाट उतारा उस भिंडरावाला का साहित्य हिमाचल में प्रवेश कर चुका है। जरनैल सिंह भिंडरावाला के झंडे लेकर कट्टरपंथी देव भूमि की शांति भंग करने की साजिश रच रहे हैं।
उन्होंने कहा खालिस्तान की मुहिम भिंडरावाला ने चलाई थी लेकिन उनका फ्रंट देवभूमि की शांति भंग नही होने देगा और जल्द ही हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर को मिलकर ज्ञापन देंगे कि जरनैल सिंह भिंडरावाला का साहित्य बेचने वाले व फोटो लगा झंडा उठाने वालो को देशद्रोह के केस में गिरफ्तार कर जेल में डाला जाए। वहीं शांडिल्य ने हिमाचल पुलिस का भी धन्यवाद किया है जिन्होंने भिंडरावाले के झंडे गाड़ियों व दोपहिया वाहनों से उतारने की मुहिम शुरू की।
गौरतलब है कि बीते दिनों पहले ऊना, मंडी और फिर कुल्लू में पंजाब से कुछ युवा अपने वाहनों में प्रतिबंधित झंडे लगाकर आए थे, जिस पर पुलिस की ओर से मोटर वाहन एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। उसके बाद हिमाचल में पुलिस कार्रवाई के खिलाफ पंजाब के किरतपुर में हिमाचल से आने वाले वाहनों को रोकने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में हिमाचल प्रदेश से आ रहे वाहनों को रोकते हुए देखा जा सकता है। ये भी जानकारी निकल कर आई थी कि पंजाब से आए ये युवक कुछ पोस्टर भी लेकर आए थे।
टिप्पणियाँ