गिरफ्तार डकैतों की पहचान इकराम अली उर्फ बदन, समसुल अली, जलाल उद्दीन अहमद, अख्तर हुसैन और नबूल हुसैन उर्फ फेटी के रूप में की गई है। इस मामले में दो आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
असम में शिवसागर पुलिस ने बामुनबाड़ी चाय बागान में अभियान चलाकर डकैती के मामले में शामिल पांच डकैतों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि गत 28 फरवरी को शिवसागर जिला के पोनजान इलाके में हुई डकैती मामले में शामिल पांच डकैतों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार डकैतों की पहचान इकराम अली उर्फ बदन, समसुल अली, जलाल उद्दीन अहमद, अख्तर हुसैन और नबूल हुसैन उर्फ फेटी के रूप में की गई है। इस मामले में दो आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस इस संबंध में दर्ज केस 105/2022 धारा 395 के तहत गिरफ्तार सभी आरोपितों से सघन पूछताछ कर रही है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ