व्यापारियों को लूटने वाले नदीम और आसिफ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Published by
WEB DESK
गाजीपुर क्षेत्र में दो दिन पहले किराना व्यापारी से लूट हुई थी। इसके बाद पुलिस लुटेरों की तलाश में थी। शनिवार की रात एक सूचना के बाद गाजीपुर पुलिस, क्राइम ब्रांच के साथ पॉलिटेक्निक चौराहे पर पहुंची और बदमाशों को घेर लिया।

 

लखनऊ में पॉलिटेक्निक चौराहे पर शनिवार की रात करीब तीन बजे के दरमियान गाजीपुर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरा साथी गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके से एक अपराधी फरार है।

एडीसीपी प्राची सिंह रविवार सुबह यह जानकारी देते हुए बताया कि गाजीपुर क्षेत्र में दो दिन पहले किराना व्यापारी से लूट हुई थी। इसके बाद पुलिस लुटेरों की तलाश में थी। शनिवार की रात एक सूचना के बाद गाजीपुर पुलिस, क्राइम ब्रांच के साथ पॉलिटेक्निक चौराहे पर पहुंची और बदमाशों को घेर लिया। इस बीच बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोका। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई। बदमाश नदीम के पैर में गोली लगी। पुलिस ने नदीम और उसके साथी आसिफ को गिरफ्तार लिया गया। जबकि एक बदमाश फरार है।

पुलिस ने दावा किया है कि दो दिन पहले व्यापारी से हुई लूट में ये दोनों बदमाश शामिल थे। इनकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हुई थी। पुलिस इन बदमाशों की सरगमी से तलाश में थी। 

(सौजन्य सिंडिकेट फीड) 

Share
Leave a Comment

Recent News