1- राम दरबार की मूर्ति लगे द्वार को तोड़ा गया
राजस्थान के चुरू जिले में राम दरबार की मूर्ति लगे द्वार को तोड़ने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सुजानगढ़ से सालासर जाने वाले रास्ते पर सड़क के नवीनीकरण के लिए सालासर धाम विकास समिति के प्रवेश द्वार को प्रशासन द्वारा तोड़ दिया गया है। इस द्वार में राम दरबार की मूर्ति लगी थी। घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की। वहीं, पीडब्ल्यूडी एईएन ने कहा कि सड़क बनने के बाद जब भी प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। उसमें राम दरबार की मूर्तियां वापस लगा दी जाएंगी। उसके बाद मामला शांत हुआ।
2- स्कूलों में भगवद गीता पढ़ाने की सलाह
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सभी राज्यों की स्कूलों के पाठ्यक्रम में भगवद गीता शामिल करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि भगवद गीता हमें नैतिकता सिखाती है और हमें समाज की भलाई के प्रति जिम्मेदारी प्रतीत कराती है और यही बच्चे भी सीखेंगे।
3- मध्य प्रदेश के कॉलेजों में पढ़ाई जाएगी श्रीरामचरित मानस
नई शिक्षा नीति के तहत सभी विश्वविद्यालय व कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र का पहला वर्ष सफलता के साथ पूरा हुआ है। अब दूसरे वर्ष की तैयारी चल रही है। मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा है कि इसमें सांस्कृतिक इतिहास से जुड़े पक्ष, नैतिक शिक्षा, श्रीरामचरित मानस के साथ ही पशु संवर्धन, जैविक खेती, हार्टिकल्चर जैसे एंप्लॉयमेंट ओरिएंटेड कोर्स संचालित किए जाएंगे।
4- मुखराई में विश्व प्रसिद्ध चरकुला नृत्य का आयोजन
मथुरा में वृषभान दुलारी श्रीराधारानी के ननिहाल गांव मुखराई में शनिवार रात्रि विश्व प्रसिद्ध चरकुला नृत्य का आयोजन हुआ जिसमें 108 दीपकों से जगमगाते पहिये को महिलाएं अपने सिर पर रखकर चरकुला नृत्य किया।
5- आतंक के समूल नाश और स्थायी शांति बहाली के लिए निर्देश
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निर्देश दिए हैं कि आतंक को खत्म करने के लिए जीरो टालरेंस की नीति जारी रखी जाएगी। जम्मू-कश्मीर में आतंक के समूल नाश और स्थायी शांति बहाली के लिए प्रो-एक्टिव एप्रोच के साथ आतंकरोधी अभियान चलाया जाए। गृह मंत्री ने यह भी कहा कि नार्को टेरेरिज्म को समाप्त करने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को और मजबूत बनाया जाए। इसके साथ ही सीमा पर घुसपैठ के स्तर को शून्य पर लाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।
6- देश में कोरोना से बड़ी राहत
देश में कोरोना वायरस से बड़ी राहत मिली है। पिछले 24 घंटे में देशभर में 1,761 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 3,196 लोग डिस्चार्ज हुए और 127 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
7- अमेरिका में ओमिक्रोन बी. 2 की दस्तक
कोरोना की संकर प्रजाति ओमिक्रोन बी.2 ने यूरोप के बाद अमेरिका के विभिन्न भी बड़े शहरों में दस्तक दे दी है। इसे ओमिक्रोन बी.1 से ज्यादा जानलेवा बताया जा रहा है। हालांकि प्रशासन की ओर से फेस मास्क की अनिवार्यता हटाई जा रही है। फाइजर, मोडरेना और जॉनसन एंड जॉनसन ड्रग कम्पनियों ने इससे बचाव के लिए दूसरे बूस्टर डोज के लिए सीडीसी और एफडीए के दरवाजे खटखटाने शुरू कर दिए हैं।
8- चक्रवात असानी को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी
चक्रवात असानी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक यह चक्रवात अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की ओर बढ़ेगा और 22 मार्च को बांग्लादेश-उत्तरी म्यांमार के तटों पर पहुंचेगा। इसको लेकर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह प्रशासन ने फोरशोर सेक्टर (पोर्ट ब्लेयर और आसपास के द्वीपों के बीच की सेवाएं) में जहाजों की निर्धारित नौकायन को रद्द किया है और यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 03192-245555/232714 और टोल-फ्री नंबर – 1-800-345-2714 जारी किया है।
9- आतंकी हाफिज सईद और सैयद सलाहुद्दीन पर आरोप तय करने का आदेश
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की अदालत ने जम्मू और कश्मीर में देशविरोधी गतिविधियों, आतंकवादियों व अलगाववादी गतिविधियों के एक मामले में लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद और हिजबुल मुजाहिदीन प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन, यासीन मलिक, शब्बीर शाह, मसरत आलम और अन्य के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप तय करने का आदेश दिया है।
10 – रूस ने पहली बार सुपरसोनिक मिसाइल से हमला किया
रूस की मिलिटरी कमान ने दावा किया है कि उसने पहली बार सुपरसोनिक मिसाइल हमले में यूक्रेन के विशाल भूमिगत आयुध भंडार को तबाह कर दिया है। इस भंडार गृह में बड़ी संख्या में मिसाइलें और गोला बारूद थे। यह आयुद्ध भंडार राजधानी कीव से 350 मील पश्चिम में डिलेटीन नामक गांव में था।
Leave a Comment