उत्तर प्रदेश के जनपद कन्नौज निवासी सेना के जवान कुलदीप जम्मू एवं कश्मीर में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैनिक के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने सैनिक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण बलिदानी सैनिक के नाम पर करने की भी घोषणा की है।
कन्नौज की छिबरामऊ तहसील के निवासी कुलदीप सेना में हवलदार के पद पर तैनात थे। चार माह पहले उनकी तैनाती जम्मू एवं कश्मीर में हुई थी। ड्यूटी के दौरान बर्फ के कारण पैर में दिक्कत शुरू हो गई थी। वर्ष 2021 के नवंबर माह में उन्हें लखनऊ के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका एक पैर काटना पड़ा था, इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा दिवंगत जवान के परिवार को हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी। उल्लेखनीय है कि अभी तक के इतिहास में उत्तर प्रदेश की यह पहली सरकार है जो बलिदानियों के आश्रितों के साथ हर कदम पर खड़ी है। वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने सर्वोच्च बलिदान करने वाले जवानों के आश्रितों को नौकरी देने के बारे में अफसरों से पूछा तो उन्हें बताया गया कि प्रदेश में इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं है। योगी आदित्यनाथ को काफी आश्चर्य हुआ कि जिन लोगों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया, उनके आश्रितों को नौकरी देने तक के बारे में कभी प्रदेश सरकार ने नहीं सोचा। इसके बाद कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पास कराकर योगी आदित्यनाथ ने सर्वोच्च बलिदानियों के आश्रितों को नौकरी देने की शुरुआत कराई।
टिप्पणियाँ