उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज खूब होली खेली। उन्होंने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में और फिर अपने आवास में कार्यकर्ताओं और परिवार के साथ जमकर गुलाल उड़ाया। धामी ने बीजेपी दफ्तर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होली के रंग उड़ाए और स्थानीय नेताओं विधायकों के साथ गले मिलकर उन्हें होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने पानी पूरे के स्टाल पर गोलगप्पे भी खाये।
बाद में अपने आवास में परिवार के सदस्यों और करीबी मित्रों के साथ होली के गीत गाये, उनके साथ रंग उड़ाए। मुख्यमंत्री आवास में बड़ी संख्या में अधिकारी और मीडिया कर्मी भी पहुंचे। मीडिया कर्मी उनसे राजनीति के सवाल पूछते उससे पहले धामी उन्हें गुजिया खिलाकर चुप करा देते। वे कहते रहे आज खुशियों का त्यौहार है, इसका आनन्द लीजिये। उन्होंने सुरक्षा में लगी पुलिस टीम और आवास में स्टाफ के साथ उन्होंने सभी प्रोटोकॉल किनारे रख कर होली की खुशियों को साझा किया।
कुमाऊं में रंग 19 को, अवकाश घोषित
उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में आज रंगों की होली संपन्न हो गयी, जबकि कुमाऊं के लोग खलड़ की वजह से 19 को होली खेलेंगे।
टिप्पणियाँ