उत्तराखंड में नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों को होली के अगले दिन सुबह देहरादून पहुंचने को कहा गया है। बीजेपी विधायक दल की बैठक अब 19 की बजाय 20 मार्च को दोपहर में निर्धारित कर दी गई है। उसी दिन बीजेपी विधायकों को अपना नेता चुनना है, जो नई सरकार की बागडोर संभालेगा। बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी की मौजदूगी में विधायकगण अपना नेता चुनेंगे।
उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? इसबात का रहस्य अभी भी बना हुआ है। शीर्ष नेतृत्व इस बार ऐसा नेता चाहता है जोकि लंबी पारी खेल सके, पिछली सरकार में पांच साल में तीन-तीन मुख्यमंत्री बनने पर पार्टी की खासी किरकिरी हुई थी। पुष्कर सिंह धामी विधानसभा चुनाव हार कर भी दावेदार बने हुए हैं, लेकिन बीजेपी ने हिमाचल में धूमल को मुख्यमंत्री नहीं बनाया था। इसलिए धामी ने नाम पर संदेह लगता है, हालांकि वो लंबी पारी के नेता साबित हो सकते हैं। क्या कोई सांसद, विधायकों और बीजेपी हाई कमान की पसंद हो सकता है? इस पर भी कयास लगाए जा रहे हैं, तीसरा विकल्प बीजेपी संगठन से किसी को मुख्यमंत्री चुना जा सकता है। इस बारे में भी पार्टी में विचार विमर्श हुआ है।
टिप्पणियाँ