मेरठ के हस्तिनापुर में भारतीय पुरातत्व व सर्वेक्षण विभाग द्वारा पांडव टीले की खुदाई में ढाई हजार साल पुराने मंदिरों, भवनों के अवशेष मिल रहे हैं। पिछले एक हफ्ते की खुदाई में पुराने मंदिर का एक स्तम्भ भी मिला है।
हस्तिनापुर का संबंध महाभारत काल से रहा है। यहां एक पांडव टीला भी है। पिछले कुछ महीनों से यहां भारतीय पुरातत्व व सर्वेक्षण विभाग के विशेषज्ञ खुदाई में जुटे हुए हैं। खुदाई में मंदिर की मूर्तियां और स्तम्भ निकल रहे हैं। बीते हफ्ते एक बड़ा स्तम्भ निकला है, जिसमें मंदिर की कलाकृतियां उभरी हुई हैं।
बताया गया है कि ये मंदिर स्तम्भ 10वीं-11वीं शताब्दी का है। जो और मंदिर, मूर्तियां मिली हैं। उन्हें भी ढाई हजार साल पहले का बताया गया है। जानकारी के मुताबिक पांडव टीले का ये मंदिर किसी जलविभीषिका की वजह से मिट्टी में दब गया रहा होगा। पुरात्तव विभाग के विशेषज्ञ अभी इस बारे में और जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं। उत्खनन का कार्य भी अभी लंबे समय तक किया जाना है।
टिप्पणियाँ