आगरा शहर से दो सालों से फरार चल रहे बदमाश चेतन जादौन को पुलिस ने मथुरा के पास पकड़ लिया है। पुलिस की घेराबंदी होते देख बदमाश चेतन ने हाथ खड़े कर अपने आप को पुलिस के आगे समर्पण कर दिया।
जानकारी के मुताबिक 22 मुक़दमे में वांछित चल रहे 25 हज़ार के इनामी हिस्ट्रीशीटर चेतन जादौन को पुलिस की एसटीएफ ने मथुरा के पास घेर लिया। कार में सवार चेतन ने पुलिस के घेरे को देख कार से नीचे उतर कर आत्मसर्पण कर दिया।
चेतन पर अपने ऊपर चल रहे मुक़दमे के गवाहों के अपहरण करने और उन्हें बंधक बनाए जाने के भी मामले दर्ज हैं। पिछले दो सालों से वो आगरा से फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार वो दिल्ली एनसीआर में छिपा रहता था। पुलिस को उसके मथुरा आने की सूचना पर एसटीएफ ने उसे धर दबोचा। एसटीफ के सीओ हुकुम सिंह के मुताबिक चेतन जादौन ए श्रेणी का अपराधी है और लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी।
टिप्पणियाँ