जम्मू कश्मीर के नौगाम एरिया में आज तड़के से सुरक्षाबलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी है। जिसमें सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार तलाश अभियान जारी है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि श्रीनगर ज़िले के नौगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में 2 और आतंकवादी मारे गए हैं। अब तक ऑपरेशन में कुल 3 आतंकवादी मारे जा चुके हैं। हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। तलाश अभियान जारी है।
बता दें कि मंगलवार को भी पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के चरोसा इलाके में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था। उसके पहले 10 मार्च को पुलवामा में सुरक्षाबलों ने नैना बटपोरा गांव की एक मस्जिद में छिपे दोनों आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से संबंधित थे। मुठभेड़ स्थल से दोनों आतंकियों के शवों के साथ भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुआ था।
टिप्पणियाँ