मेरठ में चुनाव ड्यूटी पर पुलिस क्या गयी शहरों से लेकर गांवों तक मनचले शोहदे लड़कियों से छेड़छाड़ करने लग गए। मेरठ एसएसपी को मिली शिकायतों के बाद पुलिस फिर से इन मनचलों की तलाश में जुट गई है।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी से दो छात्राओं ने मिलकर एक शिकायती पत्र दिया कि उनका स्कूल जाना बंद हो गया है क्योंकि रास्ते में खड़े कुछ लड़के उन्हें रास्ता रोक कर परेशान करते हैं। छात्रों ने यह भी बताया कि एक हफ्ते पहले भी वो शिकायत करने आयी थी तो उनकी शिकायत का कोई असर नहीं हुआ। एसएसपी ने तुरंत पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई और शोहदों मनचलों के खिलाफ सख्ती बरतने के आदेश दिए। देर शाम तक मेरठ में पांच युवकों को पुलिस ने धर दबोचा।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में घर-घर सत्यापन शुरू
एसएसपी के निर्देश पर मेरठ के आपराधिक गढ़ माने जाते लिसाड़ी गेट में रहने वाले सभी गृह स्वामियों और उनके किरायेदारों के सत्यापन करने का पुलिस का अभियान शुरू हो गया है। ऐसा माना जाता है कि बड़े-बड़े अपराधियों द्वारा यहां शरण ली जाती है। महिला पुलिस के साथ सत्यापन करने पहुंची पुलिस की 32 टीमों को घर-घर जाकर हिस्ट्रीशीटर लोगों की पूछताछ भी कर रही है। पुलिस ने सत्यापन के दौरान 6 संदिग्ध युवकों को हिरासत में भी लिया है।
टिप्पणियाँ