‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ फिल्‍म को हरियाणा सरकार ने टैक्‍स फ्री किया

Published by
WEB DESK
कश्‍मीर में हिंदुओं की त्रासदी पर बनी फिल्‍म को हरियाणा में 6 महीने के लिए टैक्‍स फ्री किया गया है। यह फिल्‍म कश्‍मीरी हिंदुओं की त्रासदी पर बनी है। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह 1990 के दशक में हिंदू अपने घरों से बेघर कर दिए गए।

मनोहर लाल की अगुआई वाली भाजपा सरकार ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को 6 महीने के लिए हरियाणा में टैक्‍स फ्री कर दिया है। प्रदेश में छह महीने के लिए टैक्स फ्री करने की घोषणा की है. आबकारी एवं कराधान विभाग ने इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया है। हरियाणा सरकार के इस फैसले का स्‍वागत करते हुए फिल्‍म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल का धन्‍यवाद किया है। 

शुक्रवार को आदेश के मुताबिक, फिल्‍म को 6 माह के लिए टैक्‍स फ्री किया गया है। इस दौरान थियेटर और मल्‍टीप्‍लेक्‍स संचालक टिकट पर दर्शकों से स्टेट जीएसटी नहीं वसूल सकेंगे.। सूबे के सभी उप आबकारी एवं कराधान आयुक्तों को इस आदेश को लागू कराने के बाद इसकी रिपोर्ट 14 मार्च तक मुख्‍यालय भेजनी होगी। राज्‍य जीएसटी की प्रतिपूर्ति के लिए वित्‍त विभाग आबकारी विभाग को अलग से आदेश जारी करेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर कहा, 'हमने हरियाणा में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है और इसे लेकर प्रदेश के सभी सिनेमाघरों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।'

मुख्‍यमंत्री के ट्वीट के जवाब में फिल्‍म निर्देशक विवेक अग्न्हिोत्री ने ट्वीट किया, ‘बहुत आभार माननीय मनोहर लाल जी। कोरोना काल की आर्थिक समस्‍याओं के बाद सामान्‍य परिवारों को यह फिल्‍म देखने में आपका यह निर्णय काफी मदद करेगा। साथ ही, सिनेमा हॉल का व्‍यवसाय भी मजबूती पकड़ेगा।’ ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ कश्‍मीरी हिंदुओं की त्रासदी पर बनी है। इसमें मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्‍लवी जोशी जैसे नामचीन कलाकारों ने अभिनय किया है। यह फिल्‍म शुक्रवार को परदे पर आई है।

Share
Leave a Comment