जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। आतंकवादियों के खिलाफ संयुक्त अभियान में शुक्रवार की रात चार आतंकियों को ढेर कर दिया है। वहीं, एक दहशत गर्द गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने पुलवामा में मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर किया। ऐसे ही गांदरबल और हंदवाड़ा में भी एक-एक आतंकी को मार गिराया है। इसी दौरान सैनिकों ने एक आतंकी को जिंदा पकड़ा है। बताया जा रहा है कि गांदरबल में अभी भी मुठभेड़ जारी है।
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात 4-5 स्थालों पर संयुक्त अभियान शुरू किया गया था, जिसमें पुलवामा में एक पाकिस्तान समेत जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को ढेर किया गया है। इसके साथ ही गांदरबल और हंदवाड़ा में भी लश्कर-ए-तैयबा के एक-एक आतंकियों को को मार गिराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलवामा में मारा गया आतंकी पाकिस्तानी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर कमाल भाई है। यह पिछले 2018 से एक्टिव था। वहीं, अभियान के दौरान एक आतंकवादी को गिरफ्तार भी किया गया है।
टिप्पणियाँ