भारतीय जनता पार्टी ने गोवा के राज्यपाल से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने का फैसला किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि गोवा में उनकी पार्टी सरकार बनाएगी। पार्टी सरकार बनाने में महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी और कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों का साथ लेगी।
स्वयं मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कांग्रेस के उम्मीदवार धर्मेश सगलानी को हराकर संक्वेलिम सीट पर जीत की तरफ बढ़ रहे हैं। उन्होंने गोवा के राज्यपाल से समय मांगा है। सावंत ने अपनी पार्टी की जीत के लिए कार्यकर्ताओं को श्रेय दिया है। चुनाव आयोग के अनुसार गोवा में भारतीय जनता पार्टी 19, कांग्रेस 11, महाराष्ट्रवादी गोमंतक 3, आम आदमी पार्टी 2, रिवोल्यूशनरी गोवा पार्टी 1, गोवा फोर्वार्ड पार्टी 1 और 3 सीटों पर स्वतंत्र उम्मीदवार आगे चल रहे है। गोवा में भाजपा को 33.4 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं। गोवा में 40 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 21 सीटें चाहिए।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ