भारतीय रेलवे ने आज कवच तकनीक का सफल परीक्षण किया। इसमें दो ट्रेनों को आमने-सामने चलाया गया। इसमें सामने से आ रही ट्रेन 380 मीटर पहले ही रुक गई। कवच तकनीक की वजह से ट्रेन में अपने आप ही ब्रेक लग गए। परीक्षण के दौरान एक ट्रेन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद तो दूसरी ट्रेन में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस परीक्षण के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कई वीडियो ट्विटर पर शेयर किए हैं।
इसके साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर लिखा, 'रियर-एंड टक्कर परीक्षण सफल रहा है। कवच ने अन्य लोको से 380 मीटर पहले लोको को स्वचालित रूप से रोक दिया।'
भारतीय रेलवे एक्सीडेंट से बचने के लिए कवच तकनीक पर काम कर रही है। इसकी वजह से ट्रेन चाहे कितनी भी तेज हो, आपस में आमने-सामने से टकराएगी नहीं। यह तकनीक ओवर स्पीडिंग को रोकने के लिए स्वत: ब्रेक लगाने के लिए है। इसकी वजह से ट्रेन जब फाटक के पास पहुंचेगी तो अपने आप ही सीटी बज जाएगी। आपात स्थितियों में एसओएस मैसेज चला जाएगा। दक्षिण मध्य रेलवे की चल रही परियोजनाओं में यह कवच 65 इंजनों पर लगाया जा चुका है।
टिप्पणियाँ