अल्जीरिया स्थित पाकिस्तानी दूतावास के अनुसार कल 3 मार्च को उसके फेसबुक, ट्विटर तथा इंस्टाग्राम के खातों को किसी ने हैक कर लिया और उनसे यूक्रेन पर 'फर्जी' पोस्ट साझा की गईं। बता दें कि पाकिस्तान का दूतावास जिसे अपना ट्विटर खाता बता रहा है, उस पर दो नीले निशान नहीं हैं यानी वह खाता 'वेरिफाइड' नहीं है। इस वजह से दूतावास के उस खाते को लोग ज्यादा गौर से नहीं देखते।
पाकिस्तान के अल्जीरिया स्थित दूतावास के अनुसार, उसके जो सोशल मीडिया खाते हैक किए गए उनसे फिर रूस—यूक्रेन युद्ध पर कई सारी पोस्ट साझा की गईं। इसके बाद खबरदार हुए दूतावास ने कल सार्वजनिक जानकारी दी कि उसके ट्विटर, इंस्टाग्राम तथा फेसबुक के खाते हैक हो गए हैं। दूतावास ने आगे कहा कि इस खातों पर दी गई जानकारी और समाचारों में कोई सचाई नहीं है। हालांकि देर से मिले समाचार के अनुसार, अल्जीरिया के समय के हिसाब से देर रात 10 बजे ये सभी खाते 'रीस्टोर' कर लिए गए।
दरअसल, पाकिस्तानी दूतावास के सोशल मीडिया हैंडल से यूक्रेन युद्ध के संदर्भ जो ट्वीट किए गए, उनसे दूतावास के कान खड़े हुए थे। इसमें एक ट्वीट में लिखा था कि ‘दूतावास ने यूक्रेन में फंसे पाकिस्तानी नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए पैसा भेजने के आदेश दिए हुए हैं। पर, आज तक वहां से न किसी पाकिस्तानी को निकाला गया है, न ही हमारे पास कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए कोई पैसा बचा है। क्या हम भी भारत से पैसा मांगना शुरू कर दें, क्योंकि पाकिस्तान के नागरिक भारत के झंडे को लहराते हुए वहां से निकल रहे हैं?’
इस ट्वीट को पढ़कर इस्लामाबाद हकबका गया और भागमभाग मच गई, ट्वीट की जांच की गई। फिर बाद में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक पोस्ट डालकर बताया कि उनका ट्विटर हैंडल हैक हो गया था, जिसे वापस पटरी पर ले आया गया है।
पिछले दिनों सर्बिया में कार्यरत पाकिस्तानी दूतावास के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। उसके हैंडल से एक ट्वीट हुआ था जिसमें कंगाल पाकिस्तान का दुखड़ा रोया गया था। इसमें लिखा था कि 'महंगाई सब रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। इमरान खान आपको ये उम्मीद कब तक रहने वाली है कि हम जैसे सरकारी अफसर तीन महीने से बिना वेतन पाए चुपचाप आपके लिए काम करते रहेंगे?
यहां यह ध्यान रखना होगा कि पाकिस्तान के पल्लेे में पैसे नहीं हैं। उसकी जेबें खाली हैं। समाचार मिलते रहे हैं कि सरकार के पास आवश्यक कामों के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं। किश्तों में विदेशों से मिल रहे पैसे से जैसे—तैसे देश चल रहा है। इसी सबके बीच समाचार मिला था कि सरकार की कंगाली ऐसी है कि दुनिया भर के देशों में चल रहे पाकिस्तान के दूतावासों के कर्मचारियों की तनख्वाहें देने को भी पैसा नहीं है। वाशिंगटन स्थित पाकिस्तान के दूतावास में भी कंगाली छाई हुई थी। सरकार ने कर्मचारियों को तनख्वाहें देने के लिए भी कर्ज लिया था।
पिछले दिनों सर्बिया में कार्यरत पाकिस्तानी दूतावास के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। उसके हैंडल से एक ट्वीट हुआ था जिसमें कंगाल पाकिस्तान का दुखड़ा रोया गया था। इसमें लिखा था कि 'महंगाई सब रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। इमरान खान आपको ये उम्मीद कब तक रहने वाली है कि हम जैसे सरकारी अफसर तीन महीने से बिना वेतन पाए चुपचाप आपके लिए काम करते रहेंगे? हमारे बच्चों के मजबूरी में स्कूल छूटे जा रहे हैं, हमारे पास उनकी फीस भरने तक के पैसे नहीं हैं। यही है क्या नया पाकिस्तान?'
सर्बिया के दूतावास से हुए इस ट्वीट ने भी इस्लामाबादियों की नींद उड़ा दी। आनन—फानन में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को बयान जारी करना पड़ा कि दूतावास का ट्विटर हैंडल हैक हो गया है।
A Delhi based journalist with over 25 years of experience, have traveled length & breadth of the country and been on foreign assignments too. Areas of interest include Foreign Relations, Defense, Socio-Economic issues, Diaspora, Indian Social scenarios, besides reading and watching documentaries on travel, history, geopolitics, wildlife etc.
टिप्पणियाँ