इंदौर में होमवर्क नहीं करने पर 4 साल की बच्ची को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। बच्ची नर्सरी में पढ़ती है। टीचर ने इस कदर मारा है कि बच्ची के गाल पर हाथ के निशान पड़ गए हैं। परिजनों ने टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है।
जानकारी के अनुसार मामला खजराना के खिजराबाद स्थित एक निजी स्कूल का है। इस बात की जानकारी परिजनों को तब हुई जब स्कूल की छुट्टी होने के बाद मासूम अपने घर पहुंची। बच्ची के गाल पर निशान देखकर परिजन हैरान रह गए। परिजन जब बच्ची को लेकर स्कूल पहुंचे तो वहां किसी ने ठीक से बात भी नहीं की। जब उन्होंने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो माफी मांगने लगे। उसके बाद परिजनों ने बच्ची का मेडिकल कराया और खजराना पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
परिजनों का आरोप है कि एक माह पहले भी बच्ची को इसी तरह पीटा गया था। इधर स्कूल के संचालक विक्की कुरैशी का कहना है कि वे गुरुवार को भोपाल गए थे। प्रिंसिपल नसीम खान भी स्कूल में नहीं थीं। इस मामले में टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। स्कूल संचालक के बयान लिए जाएंगे। बच्ची ने मेहरुन्निसा खान द्वारा पिटाई की बात कही है।
टिप्पणियाँ