देहरादून में शासन ने यूक्रेन में फंसे बच्चों की चिंता करते हुए सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वो बच्चों के अभिभावकों के संपर्क में रहें। यूक्रेन में अभी तक उत्तराखंड से 286 विद्यार्थियों के फंसे रहने की सूचना दर्ज की गई है, जिनमे से 72 बच्चे सकुशल लौट के आ गये हैं।
उत्तराखंड की प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके निर्देश दिए हैं कि वो यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों के अभिभावकों के घर जाकर उनसे संपर्क में रहें और उन्हें भारत सरकार की तरफ से चिन्ता मुक्त करें, जहां बच्चे फंसे हुए हैं उन्हें वहां से निकालने के लिए उचित मार्गदर्शन दें।
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि यूक्रेन में फंसे 286 विद्यार्थियों की सूचना हम तक आयी है, जिनमे से 72 बच्चे अपने-अपने घर पहुंच गए हैं। उत्तराखंड पुलिस भी हर बच्चे को घर पहुंचाने में सहयोग करेगी। भारत सरकार पूरी मदद कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि उत्तराखंड के बच्चों की चिंता वो खुद कर रहे हैं। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी बराबर विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि हर बच्चे को हिफाजत के साथ हम घर तक पहुंचाएंगे बस धैर्य रखने की जरूरत है।
टिप्पणियाँ