पिथौरागढ़ जिले में नाचनी पुलिस, वन विभाग और एसओजी ने एक वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से भालू की चार पित्तियां बरामद की गई हैं। जानकारी के मुताबिक वन विभाग और एसओजी टीम को लंबे समय से एक वन्य जीव तस्कर की तलाश थी। मुखबिर की सूचना पर दुर्गा सिंह नाम के युवा को ककड़सिंह बैंड के पास से पकड़ा और जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके बैग में भालुओं की चार पित्तियां मिलीं। जिसकी बाज़ार में कीमत करीब 65 लाख रुपए होने का अनुमान है।
दुर्गा सिंह नाचनी के पास जंगल से लगे एक गांव के स्कूल में शिक्षा मित्र बन कर अपने भालू शिकार को अंजाम देता था। जानकारी के मुताबिक दुर्गा सिंह ने इन पित्तियां को हासिल करने के लिए चार जंगली भालुओं की हत्या भी की थी। दुर्गा सिंह ये पित्ती नेपाल में रास्ते अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचने के लिए जाने वाला था। उल्लेखनीय है कि पित्ती का उपयोग शक्तिवर्धक दवा बनाने में होता है। खासतौर पर चीन, ताईवान इसके बड़े बाजार है। इस मामले को नाचनी थाने में दर्ज किया है और डीजीपी उत्तराखंड ने इस बरामदगी पर एसओजी टीम को 25 हज़ार इनाम भी दिया है।
टिप्पणियाँ