जागेश्वर ज्योतिर्लिंग में अब फिर से पूजन शुरू हो गया है। आज से गर्भगृह में श्रद्धालुओं द्वारा विधिवत पूजन किया जा सकेगा। पिछले तीन सालों से गर्भगृह को कोविड की वजह से बन्द किया हुआ था। शिवरात्रि पर जागेश्वर धाम में विशेष पूजा अर्चना होती है। कोविड की वजह से पिछले तीन सालों से श्रद्धालुओं को गर्भगृह में नहीं जाने दिया जा रहा था।
मंदिर पुजारियों के बार बार अनुरोध करने पर प्रशासन ने सुबह 5 से शाम 5 बजे तक शिवालय गर्भगृह खोले जाने की अनुमति दे दी है। हालांकि मन्दिर पुजारियों ने रात्रि 8 बजे तक मन्दिर गर्भगृह खोले जाने का अनुरोध किया है। मन्दिर प्रबंधक ज्योत्स्ना पन्त के अनुसार कोविड काल में मन्दिर के बाहर टेंट लगाकर श्रद्धालुओं को पूजा करवाकर, पुजारियों द्वारा प्रतीकात्मक जलाभिषेक करवाया जाता था, लेकिन अब क्रमवार शिवालय पूजा-अर्चना जलाभिषेक पुनः शुरू हो गया है।
जागेश्वर धाम, आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित ज्योतिर्लिंग है और यहां महामृत्युंजय जाप पूजन की परंपरा रही है। यहां बारहों महीने हज़ारों श्रद्धालुओं का आना लगा रहता है। अभी भी उत्तराखंड में जागेश्वर के अलावा केदारनाथ, पुष्टि देवी आदि मन्दिरो में भी गर्भगृह पूजन में पाबंदी लगी हुई थी। इन पाबंदियों को भी हटाया जा रहा है।
टिप्पणियाँ