पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, प्रेस वार्ता के दौरान सरकार की कमियां गिना रहे थे तभी उनसे पूछा गया कि राहुल गांधी ने यूपी के चुनाव से इस तरह किनारा क्यों कर लिया है ? इस पर चिदंबरम ने चुप्पी साध ली। पहले भी यह कहा जाता रहा है कि राहुल और प्रियंका यूपी में पर्यटन के लिए आते हैं। अभी तक के चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने अमेठी के जगदीशपुर में एक जनसभा को संबोधित किया है।
गौरतलब है कि अमेठी में चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी ने यूपी से किनारा कर लिया है। यहां तक कि वर्ष 2021 के जुलाई माह में एक मीडियाकर्मी ने राहुल गांधी से सवाल किया था कि क्या उन्हें यूपी के आम पसंद हैं? राहुल गांधी ने कहा था, "आई लाइक आंध्रा, आई डोंट लाइक यूपी मैंगो (मुझे आंध्र प्रदेश के आम का स्वाद पसंद है, मैं यूपी के आम पसंद नहीं करता)।"
इस बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी को ट्वीट में टैग करते हुए लिखा था कि "श्री राहुल गांधी जी आपका टेस्ट ही विघटनकारी है। आपके विभाजनकारी संस्कारों से पूरा देश परिचित है। आप पर विघटनकारी कुसंस्कारों का प्रभाव इस कदर हावी है कि फल के स्वाद को भी आपने क्षेत्रवाद की आग में झोंक दिया लेकिन ध्यान रहे कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत का स्वाद एक है।"
अमेठी से चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी ने केरल में कहा था कि उत्तर भारतीयों को राजनीतिक मुद्दों की समझ नहीं हैं। केरल के लोग मुद्दों की गहराई में जाकर उसे समझते हैं। राहुल गांधी के इस बयान के बाद काफी आलोचना हुई थी।
टिप्पणियाँ