नाहिद हसन और उनकी माँ पूर्व सांसद तब्बुसम और चालीस अन्य के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गैंगस्टर एक्ट लगाया था। इन पर कैराना थाने का घेराव करने और पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप था। इस मामले में ये सभी वांछित चल रहे थे। इन सभी पर गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज किया गया था।
जिस दिन नाहिद हसन ने अपना प्रत्याशी पर्चा दाखिल किया उसी दिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया था। जेल में रह कर नाहिद हसन ने चुनाव लड़ा था। उनके वकीलों ने हाई कोर्ट में उनकी जमानत की अर्जी दी थी, जिसे कोर्ट ने अस्वीकार कर दिया। नाहिद हसन, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं। कैराना दंगों के आरोप भी नाहिद हसन पर लगे हुए हैं।
टिप्पणियाँ