पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जिले के नक्सलबाड़ी में सुपारी तस्करी के धंधे का सरगना माना जानेवाला नारायण अग्रवाल के 25 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। यह छापेमारी पीयूष जैन से नारायण अग्रवाल के कनेक्शन मिलने के बाद आयकर ने की है। नारायण अग्रवाल के सिलीगुड़ी, नक्सलबाड़ी फालाकाटा और धुपगुड़ी समेत उत्तर बंगाल स्थित 25 ठिकानों पर छापेमारी की गई है।
गौरतलब है कि डॉयरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई) अमदाबाद की टीम ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन के खिलाफ अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट तृतीय की कोर्ट में 334 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। गौर करने वाली बात यह है कि पीयूष जैन के कानपुर के आदंनपुरी स्थित आवास से 177.45 करोड़ रुपए की नकदी बरामद हुई थी। वहीं कन्नौज स्थित आवास से जांच टीम ने 19 करोड़ रुपए नकद, 23 किलो सोना और 600 लीटर चंदन का तेल जिसकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपए बताई जा रही थी। कन्नौज से मिले सोने के बिस्किट में विदेशी मार्क था। इसके साथ ही कन्नौज की एसबीआई बैंक के लॉकर से 9 लाख रुपए मिले थे. डॉयरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई) अहमदाबाद की टीम ने चार्जशीट में इलेक्ट्रानिक, व्यापार से जुड़े दस्तावेजों, रेकॉड बयानों, मौखिख बयानों समेंत तमाम अहम साक्ष्यों को शामिल किया है।
टिप्पणियाँ