छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले के कोंटा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्रामीणों से लूटपाट कर ग्रामीण की हत्या में शामिल पांच नक्सली मिलिशिया सदस्य माड़वी सोना, माड़वी पाण्डू, डीएकेएमएस सदस्य बारसे गंगा, आरपीसी अध्यक्ष मड़कम हिड़मा, मिलिशिया सदस्य पोडिय़म हिड़मा सभी का निवासी कन्हाईगुड़ा थाना कोंटा जिला-सुकमा को आज गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपितों को सुकमा न्यायालय के सीजेएम के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।
जानकारी के अनुसार 26 जनवरी के एक दिन पूर्व ग्राम बटेर निवासी माड़वी देवा उम्र 32 वर्ष की नक्सलियों के द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी। आरोपितों के त्वरित गिरफ्तारी व पतासाजी करने के लिए थाना कोंटा, एर्राबोर पुलिस सीआरपीएफ 217 की संयुक्त बल ग्राम कंहाईगुड़ा, बटेर व आसपास क्षेत्रों में रवाना हुई थी कि अभियान के दौरान ग्राम कंहाईगुड़ा जंगल से दबिश देकर सोमवार को पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ