असम में नगांव पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर मवेशी से लदे दो ट्रकों को जब्त किया है। दोनों ट्रकों से 48 पशुओं की अवैध तरीके से तस्करी की जा रही थी। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि नगांव पुलिस की टीम ने बागोरी और रोहा इलाके में अभियान चलाकर मवेशी से लदे दो ट्रक जब्त किये हैं। दोनों ट्रकों से 48 पशुओं की अवैध तरीके से तस्करी की जा रही थी। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि दोनों ट्रकों में मवेशी को ढेरगांव और वोकाखात से मेघालय के बर्नीहाट स्थित मवेशी बाजार तक ले जाया जा रहा था। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ