असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को हिजाब मुद्दे पर पीएफआई को आड़े हाथों लिया। उन्होंने केंद्र सरकार से पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) पर तत्काल पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिजाब मुद्दे के कारण ही नहीं, बल्कि विध्वंसक गतिविधियों और कट्टरपंथ में उनकी सीधी भागीदारी के कारण पीएफआई पर तत्काल पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि हिजाब पहनने को लेकर देश में आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। इसलिए केंद्र सरकार से वे अनुरोध करते हैं कि पीएफआई पर तुरंत पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि सिर्फ हिजाब मुद्दा ही कारण नहीं है बल्कि विध्वंसक गतिविधियों और कट्टरपंथ में उनकी सीधी भागीदारी भी सवाल खड़े करती है। हिजाब विवाद को लेकर कोई विवाद नहीं होना चाहिए। यह समझना महत्वपूर्ण है कि क्या अधिक जरूरी है शिक्षा या हिजाब। मुस्लिमों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी शिक्षा है।
वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि असम नशीली दवाओं के कुछ मामलों को एनसीबी को सौंप रही है ताकि वह आगे और पीछे के तारों को खंगाल सके जो हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं हैं। हमें उम्मीद है कि 5 साल बाद असम रोल मॉडल बनेगा।
टिप्पणियाँ