पंजाब विधानसभा चुनाव पर आतंकी साया मंडरा रहा है। राज्य में मतदान से पहले पटियाला के समाना में विस्फोटक सामग्री मिलने से प्रदेश में हड़कंप मच गया है। दो दिन पहले ही खालिस्तानी आतंकवाद का मुद्दा उछला था। विस्फोटक मिलने के बाद पूरे प्रदेश में पुलिस को सतर्क कर दिया गया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
राज्य में 20 फरवरी को मतदान होना है, लेकिन इससे पहले ही समाना-पटियाला रोड पर भाखड़ा नहर के पुल के पास नई अग्रवाल गौशाला गेट के आगे एक बाइक पर टंगे बैग में विस्फोटक सामग्री मिलने से दहशत फैल गई है। पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है। एसएचओ समाना सिटी सुरिंदर भल्ला ने बताया कि जालंधर से आए बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटक नष्ट करवा दिया गया। मामले में किसी के शामिल होने की पुष्टि नहीं हुई। पुलिस की तरफ से जांच जारी है।
अग्रवाल गौशाला प्रबंधक कमेटी के प्रधान अमित सिंगला और शिवसेना नेता प्रवीण शर्मा ने मीडिया को बताया कि गौशाला के मुख्य गेट के आगे बने वेरका बूथ के पास शुक्रवार शाम करीब चार बजे एक अज्ञात बाइक खड़ी थी। इस पर एक बैग बंधा हुआ था। आसपास के लोगों ने बताया कि बाइक दो दिन से वहां खड़ी थी। शुक्रवार को बूथे के आसपास से गुजरने वाले लोगों को बाइक से बंधे बैग में से टिकटिक की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने गौशाला प्रबंधकों को इसके बारे में बताया। इसके बाद गौशाला प्रबंधक ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।
विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में सतर्कता बढ़ाते हुए शहर में आने वाले सभी रास्तों की करके पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही, जिले में अलर्ट जारी कर पुलिस को नाकेबंदी बढ़ाने और सुनसान जगहों की जांच करने के आदेश जारी कर दिए हैं। पुलिस को इस मामले में किसी स्थानीय व्यक्ति के शामिल होने का शक है। इसके चलते पुलिस हर कोण से मामले की जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ