दरअसल कुमार विश्वास ने एक चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा था कि 'अरविंद केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि मुझे पंजाब का सीएम बनना है या फिर खालिस्तान का प्रधानमंत्री बन जाऊंगा। जिस पर सीएम केजरीवाल के बचाव में आप नेता राघव चड्डा मैदान में उतरे और उन्होंने कुमार विश्वास द्वारा लगाए आरोप पर कहा कि, अरविंद केजरीवाल पर लगाए गए आरोप न महज मनगढ़ंत, निराधार और अपमानजनक हैं, बल्कि समाज में नफरत को बढ़ावा देने वाले भी हैं।
वहीं अब राघव चड्डा के बयान पर कुमार विश्वास ने पलटवार किया है साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल को खुला चैलेंज भी दे दिया। मीडिया से बात करते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि, “उस आत्म-मुग्ध इंसान (केजरीवाल) के कुछ चिंटू (चेले) बोल रहे हैं, जो हमारी खून-पसीने से बनी हुई सरकारों के बाद आएँ हैं मलाई चाटने। उन चिंटुओं से कहना कि अपने आका को भेजो। अगर औकात है ना तो आए (केजरीवाल) भी सामान (सबूत) लेकर आइए और मैं भी सामान (सबूत) लेकर आता हूं इस देश को पता चले तुम क्या कहते थे क्या करते थे तुम्हारे मैसेज क्या है, तुमने क्या बोला है। पता तो चले इस देश को। आ जाएं एक दिन। किसी भी चैनल पर आ जाएं या किसी भी चौराहे पर”।
#WATCH | Kumar Vishwas responds when asked if he has any evidence to back his allegations against Delhi CM and AAP national convener Arvind Kejriwal pic.twitter.com/T6M78MWCAb
— ANI (@ANI) February 17, 2022
कुमार विश्वास ने कहा कि “चैनल को धमकी देते हैं ये कि दिखाएँ नहीं। मैं चैनलों का गवाह हूँ। इन चैनल के दो बड़े-बड़े पत्रकारों ने इंटरव्यू लिए थे दिल्ली चुनाव से पहले। मैंने कहा कि तुमने ये क्यों नहीं पूछा सवाल कि राज्यसभा की सीटें कैसे बेचीं। तुमने क्यों नहीं पूछा किसान आंदोलन पर सवाल। मैंने कहा कि तुमने क्यों नहीं पूछी इन बातों को तो बोला कि नहीं मुझे मना किया गया था ऊपर से कि भाई ये मत पूछो। विज्ञापन के माध्यम से मीडिया को खरीदने का केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए विश्वास ने कहा, “जब आप इतने-इतने करोड़ों के पैकेज दोगे चैनल को तो मामला ढीली होती है। कल-परसों एक चैनल का मैं इंटरव्यू देख रहा था, वो नहीं पूछ रहे हैं कि भाई ये ऐसा आरोप है तो आपका क्या कहना है। हाँ-ना कुछ तो करे”।
पीएम मोदी ने भी साधा निशाना
गौरतलब है कि पंजाब की एक रैली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मुद्दे पर केजरीवाल को घेरा। पीएम मोदी ने कहा, ‘ इनके पुराने विश्वस्त साथी रहे और कवि और चिंतक होने के नाते देश भर में उनके कवि सम्मेलनों को सुनने के लिए देश भर में युवा पीढ़ी उनका इंतजार करती है। ऐसे इंसान ने कल कह दिया और जो आरोप लगाया है वो बहुत खतरनाक है। पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग पंजाब को तोड़ने का सपना पाले हुए हैं। ये लोग सत्ता के लिए अलगाववादियों से भी हाथ मिलाने को तैयार हैं। सत्ता पाने के लिए इन लोगों को अगर देश भी तोड़ना पड़े, तो ये लोग उसके लिए भी तैयार हैं।
राहुल गांधी ने भी मांगा जवाब
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कुमार विश्वास का वीडियो पूरे देश में वायरल है। उन्होंने ही आम आदमी पार्टी को शुरू किया, लेकिन आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल उनके आरोपों के बारे में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी को बताना चाहिए कि कुमार विश्वास सच बोल रहे हैं या झूठ। राहुल गांधी ने आगे कहा कि केजरीवाल इसलिए जवाब नहीं दे रहे हैं, क्योंकि आम आदमी पार्टी के फाउंडर सच बोल रहे हैं।
क्या कहा था कुमार विश्वास ने
बता दें कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए अरविन्द केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा- ये बात हम सभी को समझना चाहिए कि पंजाब एक राज्य नहीं है, भावना है। दुनिया भर में पंजाबियत एक इमोशन है। ऐसे में ऐसा एक आदमी जिसने मुझे एक समय में ये तक कहा था कि अलगाववादियों का साथ लेकर पंजाब में सरकार बनाएंगे। पिछले चुनाव में ही मेरी उससे बात हुई थी तो मैंने पूछा था कि कैसे बनाएगा, तो उसने कहा कि तू चिंता मत कर। मैं भगवंत मान और फुलका जी को लड़वा दूंगा। वो आदमी उसी राह पर चल रहा है। कुछ नहीं होगा तो कोई कठपुतली बैठा लेगा।”
कुमार विश्वास ने आगे कहा, ”उसने मुझसे कहा था कि तू चिंता मत कर, मैं एक दिन स्वतंत्र सूबे का मुख्यमंत्री बनूंगा या फिर स्वतंत्र राष्ट्र का पीएम बनूंगा। उस आदमी के मन में सत्ता को लेकर इतना लालच है कि वो किसी का भी साथ दे सकता है।
टिप्पणियाँ