दरअसल कुमार विश्वास ने एक चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा था कि 'अरविंद केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि मुझे पंजाब का सीएम बनना है या फिर खालिस्तान का प्रधानमंत्री बन जाऊंगा। जिस पर सीएम केजरीवाल के बचाव में आप नेता राघव चड्डा मैदान में उतरे और उन्होंने कुमार विश्वास द्वारा लगाए आरोप पर कहा कि, अरविंद केजरीवाल पर लगाए गए आरोप न महज मनगढ़ंत, निराधार और अपमानजनक हैं, बल्कि समाज में नफरत को बढ़ावा देने वाले भी हैं।
वहीं अब राघव चड्डा के बयान पर कुमार विश्वास ने पलटवार किया है साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल को खुला चैलेंज भी दे दिया। मीडिया से बात करते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि, “उस आत्म-मुग्ध इंसान (केजरीवाल) के कुछ चिंटू (चेले) बोल रहे हैं, जो हमारी खून-पसीने से बनी हुई सरकारों के बाद आएँ हैं मलाई चाटने। उन चिंटुओं से कहना कि अपने आका को भेजो। अगर औकात है ना तो आए (केजरीवाल) भी सामान (सबूत) लेकर आइए और मैं भी सामान (सबूत) लेकर आता हूं इस देश को पता चले तुम क्या कहते थे क्या करते थे तुम्हारे मैसेज क्या है, तुमने क्या बोला है। पता तो चले इस देश को। आ जाएं एक दिन। किसी भी चैनल पर आ जाएं या किसी भी चौराहे पर”।
#WATCH | Kumar Vishwas responds when asked if he has any evidence to back his allegations against Delhi CM and AAP national convener Arvind Kejriwal pic.twitter.com/T6M78MWCAb
— ANI (@ANI) February 17, 2022
कुमार विश्वास ने कहा कि “चैनल को धमकी देते हैं ये कि दिखाएँ नहीं। मैं चैनलों का गवाह हूँ। इन चैनल के दो बड़े-बड़े पत्रकारों ने इंटरव्यू लिए थे दिल्ली चुनाव से पहले। मैंने कहा कि तुमने ये क्यों नहीं पूछा सवाल कि राज्यसभा की सीटें कैसे बेचीं। तुमने क्यों नहीं पूछा किसान आंदोलन पर सवाल। मैंने कहा कि तुमने क्यों नहीं पूछी इन बातों को तो बोला कि नहीं मुझे मना किया गया था ऊपर से कि भाई ये मत पूछो। विज्ञापन के माध्यम से मीडिया को खरीदने का केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए विश्वास ने कहा, “जब आप इतने-इतने करोड़ों के पैकेज दोगे चैनल को तो मामला ढीली होती है। कल-परसों एक चैनल का मैं इंटरव्यू देख रहा था, वो नहीं पूछ रहे हैं कि भाई ये ऐसा आरोप है तो आपका क्या कहना है। हाँ-ना कुछ तो करे”।
पीएम मोदी ने भी साधा निशाना
गौरतलब है कि पंजाब की एक रैली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मुद्दे पर केजरीवाल को घेरा। पीएम मोदी ने कहा, ‘ इनके पुराने विश्वस्त साथी रहे और कवि और चिंतक होने के नाते देश भर में उनके कवि सम्मेलनों को सुनने के लिए देश भर में युवा पीढ़ी उनका इंतजार करती है। ऐसे इंसान ने कल कह दिया और जो आरोप लगाया है वो बहुत खतरनाक है। पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग पंजाब को तोड़ने का सपना पाले हुए हैं। ये लोग सत्ता के लिए अलगाववादियों से भी हाथ मिलाने को तैयार हैं। सत्ता पाने के लिए इन लोगों को अगर देश भी तोड़ना पड़े, तो ये लोग उसके लिए भी तैयार हैं।
राहुल गांधी ने भी मांगा जवाब
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कुमार विश्वास का वीडियो पूरे देश में वायरल है। उन्होंने ही आम आदमी पार्टी को शुरू किया, लेकिन आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल उनके आरोपों के बारे में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी को बताना चाहिए कि कुमार विश्वास सच बोल रहे हैं या झूठ। राहुल गांधी ने आगे कहा कि केजरीवाल इसलिए जवाब नहीं दे रहे हैं, क्योंकि आम आदमी पार्टी के फाउंडर सच बोल रहे हैं।
क्या कहा था कुमार विश्वास ने
बता दें कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए अरविन्द केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा- ये बात हम सभी को समझना चाहिए कि पंजाब एक राज्य नहीं है, भावना है। दुनिया भर में पंजाबियत एक इमोशन है। ऐसे में ऐसा एक आदमी जिसने मुझे एक समय में ये तक कहा था कि अलगाववादियों का साथ लेकर पंजाब में सरकार बनाएंगे। पिछले चुनाव में ही मेरी उससे बात हुई थी तो मैंने पूछा था कि कैसे बनाएगा, तो उसने कहा कि तू चिंता मत कर। मैं भगवंत मान और फुलका जी को लड़वा दूंगा। वो आदमी उसी राह पर चल रहा है। कुछ नहीं होगा तो कोई कठपुतली बैठा लेगा।”
कुमार विश्वास ने आगे कहा, ”उसने मुझसे कहा था कि तू चिंता मत कर, मैं एक दिन स्वतंत्र सूबे का मुख्यमंत्री बनूंगा या फिर स्वतंत्र राष्ट्र का पीएम बनूंगा। उस आदमी के मन में सत्ता को लेकर इतना लालच है कि वो किसी का भी साथ दे सकता है।
शिवम् दीक्षित एक अनुभवी भारतीय पत्रकार, मीडिया एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ, राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार विजेता, और डिजिटल रणनीतिकार हैं, जिन्होंने 2015 में पत्रकारिता की शुरुआत मनसुख टाइम्स (साप्ताहिक समाचार पत्र) से की। इसके बाद वे संचार टाइम्स, समाचार प्लस, दैनिक निवाण टाइम्स, और दैनिक हिंट में विभिन्न भूमिकाओं में कार्य किया, जिसमें रिपोर्टिंग, डिजिटल संपादन और सोशल मीडिया प्रबंधन शामिल हैं।
उन्होंने न्यूज़ नेटवर्क ऑफ इंडिया (NNI) में रिपोर्टर कोऑर्डिनेटर के रूप में काम किया, जहां इंडियाज़ पेपर परियोजना का नेतृत्व करते हुए 500 वेबसाइटों का प्रबंधन किया और इस परियोजना को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में स्थान दिलाया।
वर्तमान में, शिवम् राष्ट्रीय साप्ताहिक पत्रिका पाञ्चजन्य (1948 में स्थापित) में उपसंपादक के रूप में कार्यरत हैं।
शिवम् की पत्रकारिता में राष्ट्रीयता, सामाजिक मुद्दों और तथ्यपरक रिपोर्टिंग पर जोर रहा है। उनकी कई रिपोर्ट्स, जैसे नूंह (मेवात) हिंसा, हल्द्वानी वनभूलपुरा हिंसा, जम्मू-कश्मीर पर "बदलता कश्मीर", "नए भारत का नया कश्मीर", "370 के बाद कश्मीर", "टेररिज्म से टूरिज्म", और अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले के बदलाव जैसे "कितनी बदली अयोध्या", "अयोध्या का विकास", और "अयोध्या का अर्थ चक्र", कई राष्ट्रीय मंचों पर सराही गई हैं।
उनकी उपलब्धियों में देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान (2023) शामिल है, जिसे उन्होंने जहांगीरपुरी हिंसा के मुख्य आरोपी अंसार खान की साजिश को उजागर करने के लिए प्राप्त किया। यह सम्मान 8 मई, 2023 को दिल्ली में इंद्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र (IVSK) द्वारा आयोजित समारोह में दिया गया, जिसमें केन्द्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, RSS के सह-प्रचार प्रमुख नरेंद्र जी, और उदय महुरकर जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
शिवम् की लेखन शैली प्रभावशाली और पाठकों को सोचने पर मजबूर करने वाली है, और वे डिजिटल, प्रिंट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहे हैं। उनकी यात्रा भड़ास4मीडिया, लाइव हिन्दुस्तान, एनडीटीवी, और सामाचार4मीडिया जैसे मंचों पर चर्चा का विषय रही है, जो उनकी पत्रकारिता और डिजिटल रणनीति के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
टिप्पणियाँ