पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस के सांसद और अभिनेता दीपक अधिकारी से भारत-बांग्लादेश सीमा पर संचालित पशु तस्करी रैकेट के करोड़ों रुपये के कारोबार के सिलसिले में सीबीआई ने करीब पांच घंटे तक पूछताछ की। खबरों के अनुसार तृणमूल कांग्रेस सांसद निजाम पैलेस स्थित एजेंसी के कार्यालय पहुंचे, जहां सीबीआई अधिकारियों ने दो सत्रों में उनसे पूछताछ की और मामले में उनकी संलिप्तता को लेकर सवाल किए।एजेंसी यह पता लगाने में जुटी है कि मामले का मुख्य आरोपी इनामुल हक और सांसद के बीच कैसे संबंध थे ?
पश्चिम बंगाल में टीएमसी के करीबी माने जाने वाले व्यवसायी बिनय मिश्रा के भाई बिकास मिश्रा सहित कई लोगों से पूछताछ की थी। साथ ही मामले के मुख्य आरोपी इनामुल हक से भी पूछताछ की जा चुकी है। बिकास मिश्रा और हक दोनों को सीबीआई ने हिरासत में ले लिया था और बाद में हक को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी. बिकास मिश्रा को एक अन्य केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल 16 मार्च को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. ईडी मामले के धन शोधन के पहलू की जांच कर रही है।
बता दें कि इस पूरे मामले में जिन आरोपियों से पूछताछ हो रही है, उनके द्वारा तृणमूल सांसद दीपक अधिकारी का कई बार नाम सामने लिया जा रहा है। जबकि पश्चिमी मिदनापुर के घाटाल सीट से सांसद ने दावा किया कि उन्होंने पूछताछ के दौरान सीबीआई अधिकारियों के साथ सहयोग किया। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं पूछताछ के बारे में अधिक नहीं बता पाऊंगा। लेकिन उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं उस विशेष व्यक्ति को जानता हूं, या नहीं। मेरे बयान को रिकॉर्ड किया गया। मुझे नहीं लगता कि सीबीआई दोबारा मुझे बुलाएगी।
गौरतलब है कि सीबीआई ने पहले इस रैकेट में कथित रूप से शामिल और पश्चिम बंगाल में टीएमसी के करीबी माने जाने वाले व्यवसायी बिनय मिश्रा के भाई बिकास मिश्रा सहित कई लोगों से पूछताछ की थी। साथ ही मामले के मुख्य आरोपी इनामुल हक से भी पूछताछ की जा चुकी है। बिकास मिश्रा और हक दोनों को सीबीआई ने हिरासत में ले लिया था और बाद में हक को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी. बिकास मिश्रा को एक अन्य केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल 16 मार्च को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. ईडी मामले के धन शोधन के पहलू की जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ