देश के चर्चित कवि और आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे कुमार विश्वास ने बुधवार को दिल्ली के सीएम और अपने पुराने साथी अरविंद केजरीवाल पर बिना नाम लिए बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल पंजाब में अलगाववादियों के समर्थक थे। एक बार उनसे कहा था कि वे या तो पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या स्वतंत्र राष्ट्र खालिस्तान के पहले प्रधानमंत्री। वह खालिस्तान समर्थक है, वो आदमी सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। कुमार विश्वास ने कहा कि यह व्यक्ति आज भी उसी राह पर है और पंजाब में खुद मुख्यमंत्री नहीं बना तो पपेट बनाकर बैठा देगा। कुमार विश्वास ने कहा कि बीते चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल ने इतनी भयानक बातें कही कि मैं उनकी बातें सुनकर हैरान हो गया।
कुमार विश्वास ने कहा, यह समझना चाहिए कि पंजाब सिर्फ एक राज्य नहीं है वह एक भावना है। मैंने पहले उनसे कहा था कि अलगाववादी और खालिस्तानी संगठनों से जुड़े हुए लोगों का साथ न लें। तो उसने ने मुझसे कहा था कि नहीं-नहीं हो जाएगा।' कुमार विश्वास ने कहा, 'मैंने उसको कहा कि ये जो अलगाववादी संगठन हैं, खालिस्तानी मूवमेंट से जुड़े लोग हैं, इनका साथ मत ले, पिछले चुनाव में और उसने कहा था कि नहीं नहीं हो जाएगा, चिंता मत कर।' कुमार विश्वास ने दावा किया, 'एक दिन मुझसे कहता है कि तू चिंता मत कर या तो मैं एक स्वतंत्र सूबे का मंत्री बनूंगा। मैंने कहा कि ये अलगाववाद है। 2020 का रेफरेंडम आ रहा है, पूरी दुनिया फंडिंग कर रही है। तो कहता है कि तो क्या हो गया। स्वतंत्र देश का पहला प्रधानमंत्री बनूंगा। इस आदमी के थॉट में इतना ज्यादा अलगाववाद है। बस किसी तरह सत्ता मिले।'
बता दें कि 5 साल पहले कुमार विश्वास ने पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के सक्रिय नेता के रूप में काम किया था, लेकिन बाद में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ मनमुटाव के चलते पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कवि कुमार विश्वास कई बार अरविंद केजरीवाल को निशाने पर ले चुके हैं।
टिप्पणियाँ