पश्चिम यूपी के 5 जिलों में 20 मार्च को होने वाले चुनाव से पहले हिजाब मुद्दे पर बीजेपी मुखर हो गयी है। बीजेपी के राष्ट्रीय नेता अमित शाह, राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने एक लाइन में कहा है कि सरकार संविधान से चलती है, शरीयत से नहीं। पहले के दो चरणों के चुनाव में हिजाब मामला इतना गर्म नहीं था, लेकिन अब ये मुद्दा कर्नाटक की राजनीति से ज्यादा यूपी की राजनीति में ज्यादा उबाल पर है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले सुशासन, तीर्थस्थलों में विकास और अन्य विकास योजनाओं पर अपने संबोधन को केंद्रित किया हुआ था, लेकिन अब वो हिजाब मुद्दे पर जमकर विपक्षियों पर हमला बोल रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी चेतावनी भरे अंदाज में बोल रहे हैं कि राज्य और देश की सरकारें संविधान से चलती हैं, शरीयत से नहीं। जब स्कूल की एक ड्रेस निर्धारित है जिसमे कोई जाति, धर्म अमीर गरीब की पहचान नहीं हो सकती, फिर ये हिजाब को लेकर नई बाते क्यों और किसने उठाई। सीएम योगी कहते हैं कि ये सब टुकड़े टुकड़े गैंग की शरारत है।
गृह मंत्री अमित शाह कहते हैं कि तीन तलाक मुद्दे पर मुस्लिम महिलाओं के संरक्षण की बात जब बीजेपी ने की तब से विपक्षी परेशान हैं कि ये हमारे वोट मोदी जी को पड़ जाएंगे। इसलिए वो हिजाब मुद्दे को उछाल कर मुस्लिम महिलाओं को बर्गलाने लग गए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कहते हैं कि सपा को मैनपुरी, एटा, हाथरस, फिरोजाबाद, कासगंज में कोई समर्थन नहीं मिल रहा। इस बार इनकी साइकिल की हवा निकल चुकी है।
यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा कि अखिलेश सिंह पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। करहल में उनकी जमानत जब्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति की वजह से ही नकली समाजवादी बेनकाब हो गए हैं। उधर अखिलेश यादव ने एटा में कहा है कि हिजाब पहनना किसी भी लड़की या महिला का निजी फैसला है, जिसे सरकार नहीं तय कर सकती है। उन्होंने योगी जी पर तंज कसते हुए कहा कि वो भगवा पहन कर बाबा बने रहते हैं वो क्यों नहीं छोड़ देते अपने भगवा कपड़े? सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सपा पूरी बहुमत से सरकार बनाने आ रही है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में 5 जिलों की 19 सीटों पर 20 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार का दौर अपने चरम पर है।
टिप्पणियाँ