उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बुधवार सुबह तेज रफ्तार एक कार हाइवे पर खड़े कंटेनर से टकरा गई। हादसे में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चे समेत छह लोग हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेन्दु सिंह ने बताया यह परिवार फैजाबाद का रहने वाला है। किसी शादी में सूरत गया था। कार से सूरत से लौट रहे थे। आशंका है कि ड्राइवर को झपकी आने से यह हादसा हुआ। कार की स्पीड भी तेज थी। ऐसे में ड्राइवर हाइवे पर खड़े हुए कंटेनर को देख नहीं पाया और पीछे से उसमें घुस गया।
मौके पर ही सभी की मौत हो गई। तेज आवाज सुनकर नजदीक के ढाबे पर मौजूद लोग दौड़कर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस पहुंची। कार को कटर से काटकर अलग किया। इसके बाद अंदर से सभी छह लोगों को बाहर निकालकर उन्हें नजदीक अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतकों की पहचान अजय कुमार वर्मा, उनकी पत्नी सपना, दो बच्चे आर्यन (8), यस (10) के रूप में की है। इसके अलावा, अजय के भाई रामजन्म (28) और कार चला रहे ड्राइवर अजय कुमार यादव हैं। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ