देवबंद, सहारनपुर में जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी ने कर्नाटक के हिजाब प्रकरण पर कहा कि यह कोई धार्मिक मामला नहीं बल्कि कपड़े पहनने से जुड़ा है और कपड़े सभी पहनते हैं।
अरशद मदनी ने कहा कि कभी कभी कुछ छोटे से मामलों को बड़ा मुद्दा बना दिया जाता है। हमारे मुल्क में परम्परा रही है पर्दा। पर्दा घर के बाहर भी होता है और लड़कियां महिलाएं भी पर्दे में रहती आयी हैं, ये शर्म, लज्जा हया से जुड़ी परंपरा है।
उन्होंने कहा कि हिजाब का मामला कोई धार्मिक मामला नहीं है। ये पहनावे या कहें कि कपड़े पहनने से जुड़ा मसला है और कपड़े सभी पहनते हैं। जिसके तन पर कपड़े हैं वो उसकी मर्जी है कि वो कैसे पहन रहा है। अरशद मदनी ने कहा चुन्नी से सिर ढकना, घूंघट या कोई भी परिधान पहनना, पहनने वाले की मर्जी पर निर्भर है।
टिप्पणियाँ