पंजाब विधानसभा चुनाव को कांग्रेस साम्प्रदायिक रंग देना चाहती है। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की अगुआई में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत की है। इसमें कांग्रेस नेता के ‘हिंदू कभी पंजाब का मुख्येमंत्री नहीं बन सकता’ वाले बयान पर आयोग से संज्ञान लेने को कहा गया है।
नकवी ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने हाल ही में कहा था कि एक हिंदू कभी पंजाब का मुख्यमंत्री नहीं बन सकता। यह चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश है। हमने इस बारे में शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल, हाल में पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान एवं प्रचार कमेटी के प्रमुख सुनील जाखड़ ने पार्टी की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी पर हमला बोलते हुए कहा था कि उनके एक बयान के कारण ही पार्टी हाईकमान को उन्हें राज्य का मुख्यममंत्री बनाने का फैसला बदलना पड़ा था। बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद सुनील जाखड़ विधायकों की पहली पसंद थे। पार्टी के 79 में से 42 विधायकों ने सुनील जाखड़ का समर्थन किया था। सुनील जाखड़ ने दावा किया था कि हाईकमान भी उनके पक्ष में था, लेकिन अंबिका सोनी ने यह कह दिया कि किसी सिख को ही राज्य का मुख्यमंत्री होना चाहिए और इसी के साथ उनके मुख्यमंत्री बनने की संभावनाएं भी खत्म हो गईं।
साथ ही, केंद्रीय मंत्री ने यह आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा, बसपा और कांग्रेस मुस्लिम महिलाओं को मतदान नहीं करने दे रही हैं। मुस्लिम महिलाओं को बुर्का पहन कर मतदान केंद्रों पर जाने के लिए कहा जा रहा है। यही नहीं, उन्हें बिना पहचान-पत्र दिखाए मतदान करने के लिए कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने निर्वाचन आयोग के सामने इस मुद्दे को भी उठाया है। हमने आयोग से फर्जी मतदान को रोकने के लिए कदम उठाने की अपील की है।
टिप्पणियाँ