के चंद्रशेखर राव ने इस मुद्दे पर राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर राहुल गांधी का सबूत मांगना गलत नहीं है। राव ने कहा कि राहुल गांधी ने जो सबूत मांगे हैं वह गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा गलत प्रचार करती है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं भी सबूत मांग रहा हूं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो कुछ पूछा है, उसमें कुछ भी गलत नहीं है। मैं भी भारत सरकार से यही पूछ रहा हूं। राव के इस बयान की केन्द्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने निंदा की है। उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों के खिलाफ तेलंगाना के मुख्यमंत्री का बयान गैर-जिम्मेदाराना है। पुलवामा हमले की बरसी की पूर्व संध्या पर दिए गए बयान केसीआर की अज्ञानता को दर्शाता है।
टिप्पणियाँ