राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम के तहत देश में 15-18 आयुवर्ग के डेढ़ करोड़ युवाओं को कोरोना रोधी टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने सोमवार को ट्वीट करके कहा कि देश में 15-18 आयुवर्ग के युवाओं ने कोरोना के खिलाफ युद्ध में टीका लगवाने के प्रति बड़ा उत्साह दिखाया है। देश में अब डेढ़ करोड़ युवाओं ने कोरोना रोधी टीके की दोनों खुराक ले ली है। युवाओं का उत्साह आगे भी ऐसे ही बरकरार रहेगा।
उल्लेखनीय है कि 3 जनवरी 2022 से भारत में 15 से 18 साल की आयु के किशोरों को कोरोना रोधी टीके लगाने का काम शुरू किया गया था। बता दें कि देश में अबतक 172 करोड़, 95 लाख टीके लगाए जा चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार सुबह तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 171 करोड़ 17 लाख टीके की खुराक नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। राज्यों के पास अभी भी टीके की 12.25 करोड़ खुराक मौजूद है।
टिप्पणियाँ