पिछली बार 5 जनवरी को पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमन्त्री की सुरक्षा में चूक का कारनामा कर चुकी पंजाब सरकार ने एक और कारनामा कर दिखाया है। आज प्रधानमन्त्री मोदी जालन्धर में थे परन्तु उन्हें सुरक्षा कारणों से देश के 51 शक्तिपीठों में से एक माँ त्रिपुरमालिनी के मन्दिर में जाने नहीं दिया गया। अपने संबोधन के दौरान मोदी ने स्वयं बताया कि वो महामाई के दर्शन कर आशीर्वाद लेना चाहते थे परन्तु पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से हाथ खड़े कर दिए। मोदी ने संकल्प लिया कि पंजाब में भाजपा की जीत के बाद वो फिर जालन्धर आएंगे और महामाई का आशीर्वाद लेंगे।
ज्ञात रहे कि माँ सती से जुड़ी पौराणिक कथाओं के अनुसार, हिमालयराज के घर से अपमानित होने के कारण यज्ञ की अग्नि में कूदी मां सती को जब भगवान शिव असमान में लेकर भ्रमण कर रहे थे तो विष्णु जी ने उन्हें मोहपाश से मुक्त करने के लिए सुदर्शन चक्र चला कर मां सती की मृत देह के कई टुकड़े कर दिए। ये टुकड़े जहां-जहां गिरे वहां शक्तिपीठ स्थापित हो गए और बताया जाता है कि जालन्धर में महामाई सती की वाम वक्ष गिरा था और उस स्थान पर आज देवीतालाब मन्दिर बना है। मोदी इसी मन्दिर में जाकर मत्था टेकना चाहते थे परन्तु प्रशासन ने इसमें असमर्थता जता दी।
दूसरी ओर पंजाब विधानसभा चुनाव में यहां पीएपी ग्राउंड में रैली भाजपा गठबंधन की रैली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवां पंजाब का नारा दिया और कहा कि नवा पंजाब भाजपा दे नाल, नवा पंजाब नवा टीम के साथ। पंजाब भी अब डबल इंजन की सरकार से विकास होगा और बदलाव होगा। उन्होंने बोले सो निहाल के घोष से अपना भाषण शुरू किया। उन्होंने कहा कि मैं जालंधर के देवी तालाब मंदिर में माता जी के दर्शन करने जाना चाहता था, लेकिन यहां की पुलिस ने अपने हाथ खड़े कर लिये। ये हालत है पंजाब में प्रशासन का। उन्होंने पंजाब के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। मेरा पंजाब से खास लगााव मिला है। मैंं पंजाब की सेवा करता रहा हूं। मेरी ये सेवा नवा पंजाब के संकल्प से शुरू हो गया है। अब पंजाब का भाजपा गठबंधन सरकार के साथ विकास होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने संदेश दिया- मानस की जात सभौ एक ही पहिचानो। भाजपा इन्हीं आदर्शों पर काम करती है। भव्य काशी धाम हमारे सामने है। हमने करतारपुर कारिडोर बनवाया। मैं आश्वासन देना चाहता हू कि पंजाब के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। नशामुक्ति के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
पीएम मोदी ने कहा, मैं सवाल पूछता हूं, आपके पास खेत है, गाड़ी है, अच्छी कमाई है, लेकिन आपका जवान बेटा नशे में डूब गया तो यह सब किस काम आएगा। बेटा बर्बाद हो गया तो आपके लिए क्या बचेगा। पंजाब का मुझ पर कर्ज है, मैं कर्ज चुकाना चाहता हूं। मैं इस युवा पीढ़ी का बचाना चाहता हूं। माताओं-बहनोंंसे कहना चाहता हूं कि मैं आपका दुख जानता हूं। मुझे आशीर्वाद दीजिए। अपनी पीढ़ी को आशीर्वाद दीजिए। मैं आपके लिए अपनी जिंदगी खपाना चाहता हूं। मैं आपके सपनों को साकार करना चाहता हूं।
टिप्पणियाँ