आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी विधायकों में से एक अमानतुल्लाह खान ने अपनी ओखला विधानसभा में सरकारी ज़मीनों पर अवैध कब्ज़ा करने का नया तरीका अपनाया है। आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने ओखला के कालिंदी कुंज से नोएडा जाने वाली सरकारी रोड पर एक फाउंटैन का शिलान्यास किया, जबकि उस रोड पर पहले से ही आम जनमानस को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है। ये वहीं ओखला के विधायक अमानतुल्लाह ख़ान हैं जिन्होंने शाहीन बाग जैसे आंदोलनों में मुख्य भूमिका निभाई थी और ओखला के मुसलमानों को बरगलाकर धरना देने पर मजबूर किया था।
अवैध कब्ज़ा के पीछे कोई षडयंत्र?
दिल्ली में अमानतुल्लाह खान और रोहिंग्याओं का बहुत तगड़ा याराना रहा है। उन्होंने रोहिंग्याओं को दिल्ली में बसाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। हाल ही में मदनपुर खादर में उन्होंने रोहिंग्याओं के लिए 5.2 एकड़ ज़मीन पर कब्ज़ा कर रखा है ऐसा माना जाता है कि उन्होंने अपने दिल्ली वक़्फ बोर्ड के लेटर हेड के द्वारा इन सभी का आधार कार्ड और इन्हें यहाँ बसाया था। आपको बता दें कि मदनपुर खादर क्षेत्र ओखला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। जबकि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पहला ही कहा है कि रोहिंग्या देश की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है।
बात यहीं पर खत्म नहीं होती, रोहिंग्या ज़मीन पर कब्ज़ा करने के साथ-साथ हमारे संसाधनों पर भी धीरे-धीरे कब्ज़ा जमा रहे हैं। मदनपुर खादर में वे अवैध तरीके से बिजली और पानी का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। इनके राशन पानी का भी इंतेज़ाम अमानतुल्लाह खान एवं आम आदमी पार्टी के द्वारा ही किया जाता रहा है। अगर इस घटना की समीक्षा करें तो पता चलता है कि अमानतुल्लाह का अवैध रूप से कब्ज़ा करने का इतिहास पुराना है और अमानतुल्लाह खान ने जिस तरह से अब रोड पर अवैध कब्ज़ा करना शुरू कर दिया है उससे यह प्रतीत होता है कि उन्हें दिल्ली सरकार का संरक्षण प्राप्त है।
जामिया विश्वविद्यालय के समीप ही रखी थी इस षड्यंत्र की आधारशिला
अमानतुल्लाह खान ने सबसे पहले इस षड्यंत्र की शुरूआत जामिया विश्वविद्यालय के समीप फाउंटैन बनाकर की थी।यह बहुत विचारणीय है कि अमानतुल्लाह खान इसका दायरा धीरे-धीरे पुरे ओखला में बढ़ा रहे हैं क्योंकि ओखला की सड़कें बद से बदतर होती जा रही हैं,आय दिन वहाँ बड़े बड़े हादसे होते रहते हैं।बरसात के मौसम में सड़कें स्वीमिंग पूल में तब्दील हो जाती हैं मगर वहाँ के विधायक अमानतुल्लाह ने बुनियादी ढांचे पर कार्य करने के बजाय इस प्रकार की साज़िश रचने में व्यस्त हैं।
क्या कहती है जनता?
कालिंदी कुंज रोड पर जब इस अवैध निर्माण कार्य की शुरुआत हुई तो सबसे पहले इसका विरोध भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं नें किया।मयूर विहार ज़िला के भाजपा अध्यक्ष विनोद बछेती ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, "13A दिल्ली उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला हाईवे जिस पर आम-आदमी पार्टी के MLA और पार्षद द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा है जबकि अभी बनकर तैय्यार नहीं हुआ और ट्रैफ़िक जाम आप लोगों के सामने है। इस निर्माण की वजह से रोड तंग हो गया है और आप हम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शाहीन बाग कालिंदी कुंज रोड जो दिल्ली -उत्तर प्रदेश हाईवे को जोड़ता है। इस निर्माण कार्य के टेन्डर में कहीं नहीं लिखा कि निर्माण कार्य अपनी मार्केटिंग का अड्डा बनाने के लिए इस 13A हाईवे पर फाउन्टेन बनाया जाए और उस पर कब्ज़ा किया जाए। जिस तरह नाला रोड शाहीन बाग पार्क के नाम पर कब्ज़ा किया हुआ है। 8 नम्बर या Alshifa हॉस्पिटल के सामने कूड़ाघर को भी इलाके का सौंदर्यीकरण के लिए उस कूड़ाघर वाले स्पेस को चुना जा सकता है। कूड़ा घर के ख़ात्मे के साथ साथ-साथ वार्ड 102s इलाके को फाउन्टेन भी मिल जाएगा ख़ूबसूरती भी बढ़ जाएगी और जनता को परेशानी भी नहीं होगी ।
कितने लोग इससे सहमत हैं।
वहीं एक स्थानीय व्यक्ति मोहम्मद कैफ का कहना है कि,"ओखला के विधायक अमानतुल्लाह खान जनता के बेसिक मुद्दों पर काम करने के बजाय पूरे जामिया नगर में फाउंटैन का निर्माण करवा रहे हैं। ओखला में चलने को अच्छी सड़कें नहीं हैं और पीने का स्वच्छ पानी नही है परन्तु ओखला के विधायक फाउंटैन बनाने में मस्त हैं।
टिप्पणियाँ