25 जून 1989 को मोगा के शहीदी पार्क में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा पर आतंकवादियों द्वारा हुए हमले में 25 कार्यकर्ताओं को वीरगति प्राप्त हुई थी व 35 से अधिक लोग घायल हो गए थे। इसी स्थान पर बने इन्हीं पुण्यात्माओं के स्मारक पर पहुंच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-सरकार्यवाह श्री अरुण कुमार, अखिल भारतीय सह-संपर्क प्रमुख श्री प्रदीप जोशी जी, क्षेत्रीय प्रचारक श्री बनवीर सिंह जी और प्रांत प्रचारक श्री नरेंद्र जी द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर संघ के अधिकारियों ने बलिदानियों को पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि पंजाब में आतंकवाद के दौर और उसके बाद भी समय-समय पर देश को विघटित करने वाले तत्वों ने देश में माहौल खराब करने की ख़ूब कोशिश की, परंतु संघ ने इसे कभी सफल नहीं होने दिया। इसी के ही मद्देनजर संघ के कार्यकर्ताओं को बलिदान भी देना पड़ा परन्तु उन्होंने कभी भी विघटित ताकतों के नापाक मंसूबों को सफल नहीं होने दिया।
उन्होंने आगे कहा कि बेशक आज इस घटना को 33 वर्ष के लगभग बीत चुके हैं लेकिन उस दर्दनाक हादसे का दर्द आज भी दिलों में समाहित है। आतंकवादियो ने हमला कर भले ही संघ कार्यकर्ताओं को मार गिराया परन्तु वह आतंकी हमले के बाद भी कार्यकर्ताओं का मनोबल नहीं गिरा पाए। इसका प्रमाण इससे बढ़कर क्या होगा कि हमले के अगले दिन से लेकर आज तक अनवरत रोजाना सुबह व सायं इसी स्थल पर शाखा लगाई जा रही है।
इस अवसर पर फिरोजपुर विभाग के माननीय विभाग संघचालक इंद्रजीत जी भादू, क्षेत्रीय शारीरिक शिक्षण प्रमुख श्री संजीव कुमार, विभाग प्रचारक चन्द्र सिंह आदि भी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ