हिजाब की आड़ में देश के माहौल को खराब करने का षड्यंत्र!
Wednesday, July 6, 2022
  • Circulation
  • Advertise
  • About Us
  • Contact Us
Panchjanya
  • ‌
  • भारत
  • विश्व
  • सम्पादकीय
  • संघ
  • आजादी का अमृत महोत्सव
  • बिजनेस
  • अधिक ⋮
    • विश्लेषण
    • मत अभिमत
    • रक्षा
    • संस्कृति
    • विज्ञान और तकनीक
    • खेल
    • मनोरंजन
    • शिक्षा
    • साक्षात्कार
    • यात्रा
    • स्वास्थ्य
    • पुस्तकें
    • सोशल मीडिया
    • श्रद्धांजलि
SUBSCRIBE
No Result
View All Result
Panchjanya
  • ‌
  • भारत
  • विश्व
  • सम्पादकीय
  • संघ
  • आजादी का अमृत महोत्सव
  • बिजनेस
  • अधिक ⋮
    • विश्लेषण
    • मत अभिमत
    • रक्षा
    • संस्कृति
    • विज्ञान और तकनीक
    • खेल
    • मनोरंजन
    • शिक्षा
    • साक्षात्कार
    • यात्रा
    • स्वास्थ्य
    • पुस्तकें
    • सोशल मीडिया
    • श्रद्धांजलि
No Result
View All Result
Panchjanya
No Result
View All Result
  • होम
  • भारत
  • विश्व
  • सम्पादकीय
  • विश्लेषण
  • मत अभिमत
  • रक्षा
  • संस्कृति
  • संघ
  • Subscribe
होम भारत

हिजाब की आड़ में देश के माहौल को खराब करने का षड्यंत्र!

WEB DESK by WEB DESK
Feb 12, 2022, 01:35 am IST
in भारत, दिल्ली
हिजाब के समर्थन में प्रदर्शन करती महिलाएं

हिजाब के समर्थन में प्रदर्शन करती महिलाएं

Share on FacebookShare on TwitterTelegramEmail
इस समय देश के अनेक भागों में हिजाब को लेकर मुसलमान प्रदर्शन कर रहे हैं। 11 फरवरी को जुम्मे के बाद तो सूरत, अलीगढ़, मालेगांव, मुम्बई आदि शहरों में प्रदर्शनकारियों के कारण तनाव की स्थिति पैदा हो गई। कर्नाटक के कई शहरों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी।

 

विनोद बंसल

हिजाब विवाद के बारे में अब तक जो बातें सामने आई हैं, वे यह बताने ​के लिए काफी हैं कि इसे जानबूझकर बढ़ाया गया है। कुछ संगठन और तत्व यह नहीं चाहते हैं कि देश में विकास हो। इसलिए ये लोग माहौल को खराब करने के लिए इस तरह के विवाद पैदा कर रहे हैं। सीधी—सी बात है कि विद्यालयों में बच्चों के बीच समानता बढ़ाने के लिए वर्दी का प्रावधान किया गया है। इसके बावजूद कुछ तत्व इस बात को समझने का प्रयास नहीं कर रहे और इस्लाम के नाम पर हंगामा कर रहे हैं।
क्या ऐसे लोगों को पता नहीं है कि भारतीय संविधान के अनुसार प्राथमिक शिक्षा सबके लिए अनिवार्य है! किन्तु इस अनिवार्यता के बावजूद दुर्भाग्यवश स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में भी देश की कुल जनसंख्या का 36.90 प्रतिशत हिस्सा आज भी निरक्षर है। मुस्लिमों में तो यह निरक्षरता दर 42.7 प्रतिशत है। यदि महिलाओं की बात करें तो ये आंकड़े और भी भयावह हैं। देश की 66 प्रतिशत मुस्लिम महिलाएं आज भी निरक्षर हैं। उच्च शिक्षा में तो इनकी भागीदारी मात्र 3.56 प्रतिशत ही है जो कि अनुसूचित जातियों के अनुपात 4.25 प्रतिशत से भी कम है।
क्या कभी सोचा है कि ये सब आखिर क्यों है? स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात एक तो हमारे राजतन्त्र की शिक्षा के प्रति उदासीनता, दूसरा संसाधनों का अभाव तथा ऊपर से मजहबी कट्टरता ने मुस्लिम महिलाओं की साक्षरता दर को सबसे नीचे रखा। पहले तो बेटियों को घर से ही नहीं निकलने दिया जाता। दूसरा उन पर बुर्के को लाद दिया जाता है। अकेले घर से बाहर पाँव नहीं, मोबाइल नहीं, शृंगार नहीं, मनोरंजन नहीं, पर-पुरुष से बात नहीं, इत्यादि अनेक फतवे थोप दिए जाते हैं। इस कारण पहले तो उनके परिजन ही विद्यालय नहीं भेजते और यदि ऐसा हो भी जाए तो ये बंधन बेटियों के पाँवों को बेड़ियों की तरह जकड़े रहते हैं।
‘बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत वर्तमान केंद्र सरकार ने अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बेटियों की शिक्षा के लिए विशेष प्रयास प्रारंभ किए हैं, जिनका प्रतिफल बेटियों की सुरक्षित व सहज शिक्षा के रूप में सामने आ रहा है। आज चारों ओर के परीक्षा परिणामों पर नजर डालें तो बेटियाँ सर्वाधिक अंक प्राप्त कर मेधा सूची में सबसे ऊंचे पायदान पर दृष्टिगोचर हो रही हैं। यह एक सुखद अनुभूति तो है किन्तु अभी जब हम लक्ष्य से कोसों दूर हैं तभी अचानक उन बेटियों की शिक्षा पर अचानक कुछ कट्टरपंथियों का पुन: आक्रमण पीड़ादायी लगता है।
अचानक विरोध क्यों
2022 के प्रथम माह में ही कर्नाटक में उडुप्पी के एक छोटे से स्कूल में प्रारम्भ हुआ अनावश्यक विवाद, जिहादियों या यूं कहें कि कुछ कट्टरपंथियों की हट के चलते कुछ ही दिनों में बागलकोट में पत्थरबाजी तक कैसे बदल गया जहां के स्थानीय प्रशासन को वहाँ धारा 144 तक लगानी पड़ी।…. राज्य सरकार को अपने सभी शिक्षण संस्थान 16 फरवरी तक बंद करने पड़े। कुछ अन्य राज्यों में भी प्रदर्शन हो रहे हैं। दिल्ली के शाहीनबाग में भी ‘नारा_ए_तकदीर-अल्लाह_हु_अकबर’ फिर से गूँजा। कुछ मंत्रियों के बयान आए, तो वहीं विपक्षी दल इस मामले को संसद तक ले गए। उधर, देश में जिहाद, अलगाववाद व इस्लामिक कट्टरता की फैक्टरी कहलाई जाने वाली संस्था पीएफआई की संलिप्तता भी जग-जाहिर हो गई।  
बच्चों के विवाद में सर्वप्रथम राहुल गांधी कूदे जिन्होंने उसको मुस्लिम व महिला अधिकारों से जोड़ने की कुचेष्टा की। उसके बाद कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने एक झूठे ट्वीट के द्वारा हिन्दुओं पर आरोप लगाया कि उन्होंने एक कॉलेज में तिरंगे को उतारकर भगवा लहरा दिया जो तिरंगे का अपमान है। जबकि, उसी दिन शिवमोगा के ही पुलिस अधीक्षक बीएम लक्ष्मी प्रसाद ने साफ तौर पर कहा कि पोल पर तिरंगा था ही नहीं। इसमें तिरंगे का अपमान कहाँ से हुआ।
वास्तव में तो कॉंग्रेस की चिढ़ भगवा और भगवा-धारियों से है। यह एक बार पुनः स्थापित हो गया। हिजाबियों की तरफ से न्यायालय में कांग्रेसी ही तो लड़ रहे हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल तो 11 फरवरी को इस मामले को लेकर सर्वोच्च न्यायालय ही पहुँच गए जैसे कि वे तीन तलाक व बाबरी ढांचे के लिए लड़े।
अब बात करते हैं विद्यालय व उसके नियमों की। तो हम सभी को पता है कि विद्यालय में प्रवेश से पूर्व एक फॉर्म भरवाया जाता है, ''मैं विद्यालय के सभी नियमों का पूरी निष्ठा से पालन करूंगा तथा उसके उल्लंघन पर दंड का भागी बनूँगा।'' इन नियमों में विद्यालय के निर्धारित गणवेश (यूनिफॉर्म) की बात भी होती है। साथ ही संभवतया हम सभी ने कभी-ना-कभी (चाहे भूलवश ही सही) गणवेश के किसी अंग की न्यूनता के लिए दंड भी भुगता होगा। किन्तु कभी किसी विद्यार्थी को हिजाब, बुर्का या गोल टोपी में नहीं देखा होगा। होना भी नहीं चाहिए। विद्यालय समता, समानता व एकरूपता के केंद्र हैं, न कि जाति, मत-पंथ, भाषा-भूषा या खान-पान के आधार पर अलगाववाद के अड्डे।
उडुपी की ये छात्राएं गत अनेक वर्षों से उसी विद्यालय में बिना किसी शिकायत के शांति से पढ़ रही थीं। फिर जिस विद्यालय में अचानक हिजाब का उदय हुआ वह तो था ही सिर्फ छात्राओं का जहां, लड़कों का प्रवेश ही वर्जित है। तो फिर हिजाबी पर्दा किससे और क्यों? इस पर एक प्रश्न के जवाब में एक विरोध करने वाली मुस्लिम बेटी ने बगलें झाँकते हुए कहा कि एकाध शिक्षक तो पुरुष हैं ही इसलिए हिजाब जरूरी है। सोचिए! जिस विद्यार्थी की गुरुजनों के प्रति ऐसी दुर्जनों वाली सोच हो तो उसके विद्या अध्ययन का क्या अर्थ? खैर! ये गलती उस बेटी की नहीं अपितु, उसे बहलाने, फुसलाने, भड़काने व उकसाने वाले उस कट्टरपंथी धड़े की है जो कभी चाहता ही नहीं था कि मुस्लिम बेटियाँ कभी घर की चारदीवारी पार कर अपना जीवन स्वच्छंदता से जी सकें। वे तो उन्हें अपने पैरों की जूती, मर्दों की खेती व मनोरंजन का साधन से अतिरिक्त कुछ समझते ही नहीं।
इस सारे षड्यंत्र के पीछे देश की उस कट्टर इस्लामिक जिहादी संस्था पीएफआई की उपस्थिति भी साफ तौर पर स्पष्ट हो चुकी है जिसके विरुद्ध अलगाववादी व आतंकवादी गतिविधियों के संदर्भ में एनआईए जांच कर रही है और जो देशभर में इस्लामिक कट्टरता और अराजकता फैलाने में लिप्त है। इसकी छात्र शाखा 'कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया' का बयान भी मीडिया में आ चुका है। यह संयोग है या षड्यंत्र,ये आप तय करें किन्तु यह तथ्य और सत्य है कि जैसे ही कॉंग्रेस ने कट्टरपंथियों की चाल के समर्थन में ट्वीट करना प्रारम्भ किया पाकिस्तान से भी उसी स्वर में अनेक तालियां बजने लगीं। एक ओर जहां कभी कट्टरपंथियों का विरोध व विद्यार्थियों का समर्थन करने वाली पाकिस्तानी नोबल विजेता मलाला, जिन्होंने हलाला पर भी कभी मुंह नहीं खोला, हिजाब का हिसाब मांगने लगीं। इतना ही नहीं, पाकिस्तान के अनेक मंत्री, नेता व वहां की पूर्व प्रधानमन्त्री की बेटी भी इस हिजाब जिहाद की समर्थक बन ट्वीट पर टूट पड़ीं। कॉंग्रेस के ट्वीट पर पाकिस्तान ताली न बजाए, ऐसा कैसे हो सकता था!
ये कट्टरपंथी हर चीज़ को शरीयत के पैमाने से नापने लग जाते हैं लेकिन हक़ीक़त में शरीयत उनके हलक़ से भी नीचे कभी नहीं उतरा। वैसे भी यह भारत है जो, संविधान से चलता है न कि शरीयत की नसीहतों से। जिसकी आड़ में मुस्लिम महिलाओं को हलाला, तीन तलाक, बहु-विवाह, बहु बच्चे, बाल-विवाह, हिजाब व बुर्के जैसी अनंत बेड़ियों में जकड़ के रखा जाता है। उन्हें मदरसों में मौलवियों के पास तो जाने की छूट है किन्तु मस्जिदों में नहीं? मोदी सरकार से पूर्व तो पुरुष के बिना महिलाओं को हज तक की अनुमति नहीं थी। पुत्रियों को संपत्ति में अधिकार आज तक नहीं! अपने ही दत्तक पुत्रों से पर्दा कैसा? उन्हें संपत्ति में अधिकार क्यों नहीं? जो लोग इस्लाम को वैज्ञानिक व प्रगतिशील बताते हैं उनके लिए ये बहुत बड़ी चुनौतियां हैं। यदि उनको विरोध ही करना था तो इन बुराइयों व अत्याचारों के विरुद्ध बिगुल फूँकतीं। किन्तु शायद यदि किसी ने ऐसा किया तो उसका अंजाम भी लोगों ने देखा है। वैसे जिन लड़कियों ने हिजाब के लिए विद्यालय में जिहाद किया उनके वे फ़ोटो व वीडियो भी आजकल सोशल मीडिया में खूब वायरल हैं जिनमें वे स्वयं फटी जींस टी-शर्ट में बिना किसी स्कार्फ, हिजाब या बुर्के के सार्वजनिक स्थानों पर मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं किन्तु विद्यालयों में..। क्या विद्यालय में घुसते ही उनका इस्लाम खतरे में या जाता है!  
खैर! अब सीबीएसई ने अपनी फाइनल परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। आगामी 26 अप्रेल से वे परीक्षाएं देश भर में होने वाली हैं। अब विद्यार्थियों को स्वयं को राजनीति या कट्टरपंथियों का मुहरा बनने की बजाय अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। गणवेश तो पहनना ही पड़ेगा इसी में सब की भलाई भी है। हम 21वीं सदी के नागरिक हैं जो अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। हमें किसी टूलकिट गैंग का हिस्सा नहीं अपितु अच्छे अंकों के साथ उत्तम परीक्षा परिणाम प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित करना है। संघर्ष हो तो पढ़ाई के लिए व नंबरों के लिए।  
वास्तविकता तो यह है कि इस्लामिक कट्टरपंथियों को देश में एकता या एकरूपता पच नहीं रही। वे बारंबार अपनी अलग पहचान चाहते हैं। वे चाहते हैं कि मुस्लिम बेटियाँ अशिक्षित रह कर उनके उत्पीड़न की शिकार बनी रहें। उनका एक ही एजेंडा है जो विभाजन के समय जिन्ना की मुस्लिम लीग ने दिया था। ‘लड़ के लिया है पाकिस्तान, हंस के लेंगे हिंदुस्तान’।आज हिजाब, कल बुर्का, परसों नमाज, फिर मस्जिद, मदरसा, हलाल और फिर…। विभाजनकारियों के ये षड्यन्त्र अब सफल नहीं होने वाले। यह अफगानिस्तान नहीं, जहां बेटियों को शिक्षा से वंचित किया जाए। हम एक-एक बेटी को शिक्षित व जागरूक नागरिक बनाएंगे चाहे वे किसी भी मत-पंथ, संप्रदाय, भाषा-भूषा या क्षेत्र की हो। 

Download Panchjanya App

(लेखक विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं)

ShareTweetSendShareSend
Previous News

बीजेपी ने कहा, उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल लागू करेंगे

Next News

क्‍या देश के सबसे बुजुर्ग प्रत्‍याशी प्रकाश सिंह बादल का तिलिस्‍म टूटेगा?

संबंधित समाचार

10 से 10 तक : एमपी में फिल्म ‘काली’ पर लगेगा प्रतिबंध! डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर की तैयारी

10 से 10 तक : एमपी में फिल्म ‘काली’ पर लगेगा प्रतिबंध! डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर की तैयारी

बाल संरक्षण आयोग द्वारा लिखा गया पत्र और दाएं स्कूल में प्रार्थना करते बच्चे।

खबर का असर :   गढ़वा में हाथ मोड़कर नहीं, हाथ जोड़कर हुई प्रार्थना

10 से 10 तक : अजमेर दरगाह के खादिम ने नूपुर शर्मा का सिर कलम करने की दी धमकी, वीडियो वायरल, तलाश में जुटी पुलिस

नूपुर का सिर काटने की धमकी देने वाला अजमेर दरगाह का खादिम सलमान चिश्ती गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर है चिश्ती

उन्माद के खिलाफ उबाल

उन्माद के खिलाफ उबाल

कानपुर हिंसा का मुख्य फाइनेंसर बिल्डर हाजी वसी गिरफ्तार, पुलिस ने लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर दबोचा

कानपुर हिंसा का मुख्य फाइनेंसर बिल्डर हाजी वसी गिरफ्तार, पुलिस ने लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर दबोचा

राम मंदिर पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री, दिखेगा 500 साल का संघर्ष

राम मंदिर पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री, दिखेगा 500 साल का संघर्ष

टिप्पणियाँ

यहां/नीचे/दिए गए स्थान पर पोस्ट की गई टिप्पणियां पाञ्चजन्य की ओर से नहीं हैं। टिप्पणी पोस्ट करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से इसकी जिम्मेदारी के स्वामित्व में होगा। केंद्र सरकार के आईटी नियमों के मुताबिक, किसी व्यक्ति, धर्म, समुदाय या राष्ट्र के खिलाफ किया गया अश्लील या आपत्तिजनक बयान एक दंडनीय अपराध है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ताज़ा समाचार

10 से 10 तक : एमपी में फिल्म ‘काली’ पर लगेगा प्रतिबंध! डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर की तैयारी

10 से 10 तक : एमपी में फिल्म ‘काली’ पर लगेगा प्रतिबंध! डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर की तैयारी

बाल संरक्षण आयोग द्वारा लिखा गया पत्र और दाएं स्कूल में प्रार्थना करते बच्चे।

खबर का असर :   गढ़वा में हाथ मोड़कर नहीं, हाथ जोड़कर हुई प्रार्थना

10 से 10 तक : अजमेर दरगाह के खादिम ने नूपुर शर्मा का सिर कलम करने की दी धमकी, वीडियो वायरल, तलाश में जुटी पुलिस

नूपुर का सिर काटने की धमकी देने वाला अजमेर दरगाह का खादिम सलमान चिश्ती गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर है चिश्ती

उन्माद के खिलाफ उबाल

उन्माद के खिलाफ उबाल

कानपुर हिंसा का मुख्य फाइनेंसर बिल्डर हाजी वसी गिरफ्तार, पुलिस ने लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर दबोचा

कानपुर हिंसा का मुख्य फाइनेंसर बिल्डर हाजी वसी गिरफ्तार, पुलिस ने लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर दबोचा

राम मंदिर पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री, दिखेगा 500 साल का संघर्ष

राम मंदिर पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री, दिखेगा 500 साल का संघर्ष

नूपुर शर्मा मामला : 117 प्रबुद्ध जनों ने जारी किया बयान, जजों की टिप्पणी को बताया लक्ष्मण रेखा का उल्लंघन

नूपुर शर्मा मामला : 117 प्रबुद्ध जनों ने जारी किया बयान, जजों की टिप्पणी को बताया लक्ष्मण रेखा का उल्लंघन

दुनिया के सबसे बड़े नौसैनिक अभ्यास में भारत ने दिखाई समुद्री ताकत, निशाने पर चीन

दुनिया के सबसे बड़े नौसैनिक अभ्यास में भारत ने दिखाई समुद्री ताकत, निशाने पर चीन

भगवान कृष्ण की कूटनीति के रास्ते पर है भारत की विदेश नीति : एस जयशंकर

भगवान कृष्ण की कूटनीति के रास्ते पर है भारत की विदेश नीति : एस जयशंकर

शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव मेरा था  : फडणवीस

शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव मेरा था : फडणवीस

  • Privacy Policy
  • Cookie Policy
  • Refund and Cancellation
  • Delivery and Shipping
  • Terms

© Bharat Prakashan (Delhi) Limited.
Tech-enabled by Ananthapuri Technologies

No Result
View All Result
  • होम
  • भारत
  • विश्व
  • सम्पादकीय
  • विश्लेषण
  • मत अभिमत
  • संघ
  • रक्षा
  • संस्कृति
  • आजादी का अमृत महोत्सव
  • बिजनेस
  • विज्ञान और तकनीक
  • खेल
  • मनोरंजन
  • शिक्षा
  • साक्षात्कार
  • यात्रा
  • स्वास्थ्य
  • पुस्तकें
  • सोशल मीडिया
  • श्रद्धांजलि
  • Subscribe
  • About Us
  • Contact Us
  • प्रसार विभाग – Circulation
  • Advertise
  • Privacy Policy

© Bharat Prakashan (Delhi) Limited.
Tech-enabled by Ananthapuri Technologies