मेरठ दक्षिण में सपा लोकदल के प्रत्याशी आदिल चौधरी की उस वक्त लोगों ने पिटाई कर दी, जब वो एक पोलिंग बूथ पर हंगामा कर रहे थे। पुलिस ने प्रत्याशी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि आदिल चौधरी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमे वो कहते देखे गए कि हमारी सरकार आएगी तो हम गिन-गिन कर बदला लेंगे।
मेरठ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सपा लोकदल के उम्मीदवार आदिल चौधरी ने बताया कि मतदान के दिन विद्या मंदिर बूथ पर गड़बड़ी की सूचना मिलने पर वो वहां गए थे, जहां कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी है।
दरअसल आदिल चौधरी के साथ मारपीट इसलिए भी हुई कि उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमे उन्हें ये कहते देखा गया कि "हमारी सरकार आएगी तो हम गिन-गिन कर, चुन-चुन कर बदला लेंगे" उनका ये वायरल वीडियो न्यूज़ चैनल्स ने भी दिखाया। आदिल एक खास समुदाय की बैठक में ऐसा बोल रहे थे। चुनाव के दिन रफीक मेमोरियल स्कूल में आदिल चौधरी ने हंगामा किया और पोलिंग कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया। जब वो विद्या मंदिर बूथ पर पहुंचे और हंगामा करने लगे तो वहां खड़े लोगों के साथ उनकी मारपीट हो गई। लोगों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। बड़ी मुश्किल से उन्हें पुलिसकर्मियों ने भीड़ से छुड़ाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। बाद में मीडिया के साथ आदिल चौधरी जब रूबरू हुए तो उन्होंने घटना क्रम खुद बताया, लेकिन जब उनसे भड़काऊ बयान पर मीडिया ने सवाल किया तो वो उठ कर चले गए।
टिप्पणियाँ