कानपुर में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार का चुनाव प्रचार करने आए केन्द्रीय मंत्री व उप्र के सह चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर ने कहा कि अपराध करने वाले जितने बड़े कद और रसूख के क्यों न हों, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। सपा के राज में प्रदेश में गुंडाराज, माफियावाद, परिवारवाद से जनता त्रस्त थी। बहन-बेटियों का रात में निकलना मुश्किल था। व्यापारी सुरक्षित नहीं थे। योगी राज में माफिया, गुंडे प्रदेश छोड़ने को मजबूर हो गए। सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंचा । प्रदेश का विकास हुआ।
भाजपा सह चुनाव प्रभारी यही नहीं रुके, उन्होंने आरएलडी नेता पर भी निशाना साधा। कहा कि, जयंत चौधरी स्वयं वोट डालने नहीं पहुंचे, सोचिए उन्हें कितने वोट मिले होंगे। उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में हुए प्रथम चरण के चुनाव में 58 में पूर्व से ज्यादा सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि मतदाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर भाजपा का खुला समर्थन कर रहे हैं। सरकारी योजनाओं को बिना किसी भेदभाव के लाभार्थियों तक पहुंचाने का असर इस चुनाव में शिद्दत के साथ नजर आ रहा है। भाजपा सह चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर ने गोविन्द नगर विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार सुरेंद्र मैथानी को जिताने की जनता से अपील की।
गोविन्द नगर उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने आए केंद्रीय मंत्री व उप्र चुनाव सह प्रभारी अनुराग ठाकुर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे की जमानत मामले पर पूछे गए सवाल पर पत्रकारों को जवाब दिया कि जेल भेजने और जमानत देने की कार्यवाही अदालत ने की। सभी को न्याय व्यवस्था पर विश्वास होना चाहिए।
टिप्पणियाँ