पाकिस्तान की तरफ से मंगलवार रात पंजाब के रास्ते भारत में ड्रोन की मदद से नशीले पदार्थों की खेप फेंकी गई है। बीएसएफ की फायरिंग के बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ चला गया। घटना गुरदासपुर से सटे अजनाला सेक्टर में मंगलवार देर रात की है।
नशीले पदार्थ की यह खेप अजनाला तहसील के तहत आने वाली पंजग्रहियां सीमा चौकी के पास फेंकी गई थी।
मंगलवार रात ड्रोन की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने के तुरंत बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। धुंध के दौरान सीमा पर उड़ते पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग की गई। बीएसएफ को संदेह था कि ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में कोई चीज गिराई गई। बीएसएफ जवानों ने तलाशी की तो नशीले पदार्थ बरामद हुए।
बीएसएफ के अधिकारियों ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जवानों ने सीमा पर उड़ते ड्रोन पर फायरिंग की। उन्हें संदेह था कि ड्रोन के माध्यम से कोई वस्तु भारतीय सीमा में फेंकी गई है। तलाशी के दौरान दो जगहों पर पीले रंग के पैकेट मिले हैं, जिनमें ड्रग्स व अन्य नशीले पदार्थ हैं।
आतंकी गतिविधियों की आशंका के चलते इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और तलाशी अभियान का दायरा बढ़ाया गया है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही अलर्ट पर हैं।
टिप्पणियाँ