अमदाबाद में 2008 में हुए सीरियल ब्लास्ट केस में मंगलवार को अमदाबाद की सिविल सेशन कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए 77 आरोपियों में से 49 को दोषी माना है। जबकि 28 लोगों को निर्दोष करार किया गया है। बता दें कि इस मामले में फैसला 2 फरवरी को ही आना था, लेकिन 30 जनवरी को ही स्पेशल कोर्ट के जज एआर पटेल कोरोना से संक्रमित हो गए, जिसके चलते फैसला टालना पड़ा। मंगलवार को गुजरात कोर्ट ने इस मामले पर बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने केस में 49 लोगों को दोषी करार दिया है। वहीं 77 में से 28 आरोपियों को निर्दोष करार देते हुए बरी कर दिया है। अमदाबाद में 2008 में हुए सीरियल ब्लास्ट में स्पेशल अदालत के जज अंबालाल पटेल ने इस मामले में आज फैसला सुनाया। बता दें कि इस सिलसिलेवार बम धमाके में 56 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 200 से ज्यादा लोग इन धमाकों में जख्मी हुए थे।
जानिए क्या है पूरा मामला
यह मामला 26 जुलाई 2008 का है, जब अमदाबाद नगर पालिका क्षेत्र में एक घंटे के भीतर 21 सीरियल ब्लास्ट हुए थे। इन धमाकों ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। देश में इतने कम समय में इतने धमाके पहले कभी नहीं हुए थे। एक घंटे के अंदर अमदाबाद में 21 धमाके हुए थे। जिसमे 56 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने अमदाबाद में 20 प्राथमिकी दर्ज की थी, जबकि सूरत में 15 अन्य प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जहां विभिन्न स्थानों से बम बरामद किए गए थे। अदालत द्वारा सभी 35 प्राथमिकी को मर्ज करने के बाद मुकदमा चलाया गया, क्योंकि पुलिस जांच में दावा किया गया था कि वे एक ही साजिश का हिस्सा थे।
सीएम मोदी ने दिए थे आतंकियों की गिरफ्तारी के आदेश
सीरियल बम धमाकों के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी आतंकियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। गुजरात के मौजूदा DGP आशीष भाटिया के नेतृत्व में बेहतरीन अफसरों की टीम बनाई गई। बता दें कि उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से माड्यूल के सबसे खूंखार अबू बशर को उप्र से गुजरात लाने के लिए गुजरात सरकार को स्पेशल एयरक्राफ्ट भेजना पड़ा।
19 दिन में 19 दिन में 30 आतंकियों को जेल भेजा
28 जुलाई को गुजरात पुलिस की एक टीम बनी। सिर्फ 19 दिन में 30 आतंकियों को पकड़कर जेल भेजा गया। इसके बाद बाकी आतंकी भी पकड़े गए। अमदाबाद में हुए धमाकों से पहले इंडियन मुजाहिदीन की इसी टीम ने जयपुर और वाराणसी में धमाकों को अंजाम दिया था।
टिप्पणियाँ