सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पिछले साल 4 मई को भाजपा समर्थक बिस्वजीत महेश की पश्चिमी मिदनापुर में हत्या कर दी गई थी. उसी मामले में यह गिरफ्तारी हुई है। दरअसल राज्य में चुनाव के बाद से हिंसा होनी शुरू हो गई थी। साबंग थाना क्षेत्र में बिस्वजीत महेश की कुछ लोगों ने बड़ी निर्दयता से पिटाई की थी। तब बिस्वजीत अपने घर के पास ही थे। उन पर घात लगाकर हमला किया गया। हत्यारों ने बिस्वजीत को मारकर इलाके के एक तालाब में फेंक दिया था। परिजनों ने साबंग थाने में मामला दर्ज कराया था। फिर नवंबर में सीबीआई ने घटना की जांच शुरू की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच के बाद सीबीआई का मानना था कि इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए। तब सीबीआई ने इस संबंध में नवंबर में मामला दर्ज किया था।
बता दें कि बंगाल में विधानसभा चुनाव बाद हुई हिंसा की सीबीआई जांच का आदेश कलकत्ता हाई कोर्ट ने बीते वर्ष 19 अगस्त को दिया था। इस दौरान 50 से अधिक मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं, लेकिन हिंसा के मामलों में नामजद कई आरोपित अब तक सीबीआई की गिरफ्त से दूर हैं। अब तक चार मामलों में 11 आरोपितों का हुलिया जारी करने के साथ 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
टिप्पणियाँ