झारखंड में रूपेश कुमार पांडे की हत्या के बाद लोगों में भारी गुस्सा है। हजारीबाग, कोडरमा आदि जगहों पर लोगों ने प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी दी है कि यदि हत्यारों के विरुद्ध जल्दी ही सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। इस कारण प्रशासन ने हजारीबाग के आसपास के कई जिलों में इंटरनेट सेवा 24 घंटे से ज्यादा समय तक बंद रखी। इस मामले में 27 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें मोहम्मद असलम उर्फ पप्पू मियां, अनीस, कैफ, गुफरान, चांद, ओसामा, एहताम, नाहिद, मोहम्मद सोनू, शहबान, फैजल, चांद, मोहम्मद अमन, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद जशीद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद इरफान, सलमान उर्फ माले, इस्तेखार, तैयब, सदीक, इकबाल, याकूब मियां, हसन, अनीस,मोहम्मद साहेब शामिल हैं। अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही 100 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उल्लेखनीय है कि हजारीबाग जिले में बरही से लगभग 15 किलोमीटर दूर दुलमाहा गांव में 6 फरवरी को सरस्वती माता की प्रतिमा विसर्जन जुलूस में शामिल रूपेश कुमार पांडे की कुछ कट्टरपंथी मुसलमानों ने हत्या कर दी थी। घटना के कुछ समय बाद ही वहां के डीएसपी नाजिर अख्तर सामने आए और कहा कि यह प्रेम प्रसंग का मामला था। यानी पुलिस ने बिना जांच यह बता दिया कि वह इस घटना को 'मॉब लिचिंग' नहीं मानती है। इस कारण स्थानीय हिंदुओं में सरकार को लेकर गुस्सा है।
टिप्पणियाँ