कांग्रेस ने उत्तराखंड को तिजोरी, एटीएम समझा, हमने इसे देव तुल्य समझा : मोदी

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो
पीएम ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा उत्तराखंड को यहां के लोगों को देव तुल्य समझा और विकास किया, केदारनाथ-हरिद्वार और अब बद्रीनाथ का विकास यहां की तस्वीर बदलने वाला साबित होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी सीमा सुरक्षा की परवाह नहीं की।

 

हरिद्वार का नाम हरि का द्वार है, यहां हरि के साथ लक्ष्मी जी विराजमान हैं। यानि यहां प्रगति का द्वार है और यहां विकास सम्पन्नता की असीम संभावनाएं हैं। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरिद्वार की जनता के साथ वर्चुअल संवाद के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी उत्तराखंड का समर्थन नहीं किया और सालों साल तक यहां की तरक्की को रोके रखा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दशकों से लटकी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट को कांग्रेस की सरकार ने केवल 4 करोड़ रुपए दिए, जबकि हमारी डबल इंजन की सरकार ने इस पर 4300 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं। दिल्ली-देहरादून सड़क प्रोजेक्ट अटल जी की सरकार के समय का था उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार ने इसे रोके रखा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकार विकास पर ब्रेक लगाती रही। जबकि हमारी सरकार ने डबल इंजन की सरकार ने उत्तराखंड का ईमानदारी से विकास किया। पीएम ने कांग्रेस पर आज जमकर आरोप लगाए और कहा कि कांग्रेस ने कभी नहीं चाहा कि उत्तराखंड राज्य बने क्योंकि वो उत्तराखंड के संसाधनों को दोहते रहे इसे अपनी तिजौरी अपना एटीएम समझते रहे। अब यहां की जनता इस फर्क को समझ गयी है और तय कर चुकी है कि हमने विकास करने वाली धामी सरकार को पुनः वापस सत्ता में लाना है।

पीएम ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा उत्तराखंड को यहां के लोगों को देव तुल्य समझा और विकास किया, केदारनाथ-हरिद्वार और अब बद्रीनाथ का विकास यहां की तस्वीर बदलने वाला साबित होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी सीमा सुरक्षा की परवाह नहीं की। सीमांत गांवों में रहने वालों की परवाह नहीं की। देश के सैनिकों का अपमान किया। बीजेपी ने सबका मान बढ़ाया। सीमाओं की चिंता की। उन्होंने अपने संबोधन के शुरू में ही सीडीएस जनरल बिपिन रावत को भी याद किया और रुड़की के राजा विजय सिंह के 1822 के संग्राम को भी याद किया। उत्तराखंड की टोपी पहने मोदी जी आज अपने संबोधन में बार-बार उत्तराखंड को देवभूमि और यहां की जनता को देवतुल्य कह कर उनका मान बढ़ाया। पीएम ने आज  झबरेड़ा, खानपुर, रुड़की, रानीपुर, हरिद्वार की विधानसभा क्षेत्र की जनता को संबोधित किया। पीएम का स्वागत मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने किया। 

Share
Leave a Comment