उत्तर प्रदेश के कैंसर मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। लखनऊ का किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू), प्रदेश के 12 शहरों में कैंसर मरीजों के लिए सहायता केंद्र (पेरिफेरल सेंटर) स्थापित कर रहा है। इसमें से गोरखपुर वाराणसी, अयोध्या कन्नौज, सैफई, प्रयागराज में केंद्र बन गए हैं।
लखनऊ का किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय
12 शहरों में कैंसर मरीजों के लिए सहायता केंद्र (पेरिफेरल सेंटर)
12 जनपदों में भी केंद्र बनेंगे. पेरिफरल सेंटर केजीएमयू के रेडियोथेरेपी विभाग
59 जनपदों में मेडिकल कॉलेज को क्रियाशील किया हैं.
16 जिलों में मेडिकल कॉलेज पीपीपी मॉडल पर निर्मित किये जा रहे हैं.
केजीएमयू के रेडियोथेरेपी विभाग की डॉ. कीर्ति श्रीवास्तव ने बताया कि सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली,गोंडा, बहराइच, प्रतापगढ़ आदि 12 जनपदों में भी केंद्र बनेंगे। पेरिफरल सेंटर केजीएमयू के रेडियोथेरेपी विभाग द्वारा संचालित होंगे। इन केंद्रों पर आने वाले मरीजों की पहले स्क्रीनिंग होगी। कैंसर की पुष्टि के बाद उस जिले के मेडिकल कॉलेज या जिला अस्पताल में ऑपरेशन या कीमोथेरेपी होगी। यदि वहां उपचार सम्भव नहीं है तो मरीज को केजीएमयू बुलाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि वन डिस्ट्रिक- वन मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर प्रदेश सरकार ने यूपी में 59 जनपदों में मेडिकल कॉलेज को क्रियाशील किया है। वहीं मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के साथ पीपीपी मॉडल पर 16 जिलों में मेडिकल कॉलेज निर्मित किये जा रहे हैं। इतना ही नहीं अब प्रदेश में दूसरे जिलों के कैंसर मरीजों को लखनऊ के चक्कर नहीं लगाने होंगे। कैंसर मरीजों को उनके ही जिले में कैंसर की जांच से जरूरी सलाह व उपचार भी मिलेगा।
टिप्पणियाँ