पश्चिम उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर बीजेपी ने गंभीरता दिखाते हुए राष्ट्रीय नेताओं का यहां डेरा डाल दिया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य नेताओं की जनसभाएं रोड-शो से चुनावी माहौल गरमा गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने अमरोहा, बागपत में कहा है कि यूपी की जनता को तय करना है कि उन्हें माफिया के बोलबाला वाली सरकार चाहिए या फिर कानून का बोलबाला वाली सरकार चाहिए। उन्होंने कहा कि जातिवादी खेमा है। दंगा कराने वाला खेमा है, जिन्हें आप मतदाता बखूबी पहचानते हैं। जबकि आप ये भी जानते हैं कि बीजेपी कैसी पार्टी है जो विकास करती है और अपराधियों को ठोकती है। गृह मंत्री शाह चांदपुर और अन्य शहरों में भी बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने सड़कों पर उतरे।
मथुरा, अलीगढ़, आगरा जिले में विधानसभा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोसी से लेकर मथुरा का जवाहर बाग कांड के बाद से सपा के बबुआ का पतन शुरू हो गया। सपा सरकार के दौर में 700 से ज्यादा दंगे हुए, जबकि हमारी सरकार में दंगाई जेलों में बैठे रहे। सीएम योगी ने कहा कि सपा सरकार ने कब्रिस्तान की बाउंड्री वाल बनाने का काम किया और बीजेपी सरकार ने मंदिर बनाये। महोबा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश अब कमजोरों की तरह बात नहीं करता। हम सर्जिकल स्ट्राइक करना जानते हैं, हम कश्मीर से धारा 370 हटाना जानते हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में योगी सरकार माफियागर्दी पर लगाम लगाना जानती है और विकास के काम कैसे होते हैं ये भी बखूबी जानती है। राजनाथ सिंह ने कहा कि योगी जी की सरकार और केंद्र में मोदी जी की सरकार यानि डबल इंजन सरकार की जरूरत यूपी को है।
आगरा लोकसभा क्षेत्र में वर्चुअल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूपी की बेहतरी के लिए नकली समाजवादियों को सत्ता से दूर रखें। उन्होंने कहा जो ब्रज को भूल गए उन्हें सपनों में भी भगवान कृष्ण आते हैं। उनके राज में हाई-वे पर गाड़ियो को लूटा जाता था। घरों, दुकानों पर कब्जे होते थे। दंगे कराए जाते थे और चीनी मिलें बन्द कर किसानों के आगे बेबसी का रोना रोया जाता था। आज योगी सरकार ने सब कुछ बदल डाला और आप मतदाताओं को फर्क साफ दिखता होगा। इस लिए योगी जी को फिर से सत्ता में लाएं। यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बागपत जिले में कहा कि पांच साल योगी सरकार ने केवल ट्रेलर दिखाया है पिक्चर अभी बाकी है।
टिप्पणियाँ