उत्तराखंड में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि गरीबी और वंचितों के आखिरी छोर तक बैठे व्यक्ति की बीजेपी सरकार ने चिंता की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और केंद्र में डबल इंजन की सरकार जरूरी है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि इंदिरा गांधी ने भारतीय बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया। मोदी सरकार आने से पहले केवल 130 करोड़ की आबादी में केवल तीन करोड़ लोगों ने बैंक की दहलीज पार कर अपने खाते खुलवाए थे। गरीब लोग बैंक जाते ही नहीं थे। आज 40 करोड़ से ज्यादा जनधन खाते हैं, जिनमें गरीब को आर्थिक सहायता सीधे खाते में ट्रांसफर किया जाता है। जब ये खाते खुले थे तो विपक्ष ने हमारा मजाक उड़ाया था। आज इन्हीं खातों से बैंकों का भी आर्थिक चक्र घूम रहा है। वंचित गरीब जो कि समाज मे आखिरी छोर पर बैठा हुआ है। उसका भी भला हो रहा है। बीजेपी ने हमेशा लोगों की मदद के लिए ही काम किया है।
जेपी नड्डा ने कहा कि उत्तराखंड में एक लाख चालीस हजार करोड़ रुपए की योजनाओं पर काम चल रहा है, जिन्हें पूरा करने के लिए डबल इंजन सरकार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बद्री-केदार यमनोत्री, गंगोत्री तक तीर्थयात्री आसानी से पहुंचे, सालभर आपका कारोबार चले, इसकी चिंता मोदी-धामी सरकार ने की है। आप जान लें अगले 10 साल में उत्तराखंड की तस्वीर बदलने वाली है ये राज्य सर्वाधिक तेज़ी से विकास करने वाला राज्य बन चुका है। नड्डा ने बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे और जनता से उन्हें विजयी बनाने की अपील की। कल भी जेपी नड्डा उत्तराखंड में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
टिप्पणियाँ